जो सोच नहीं सकते वो सुविधा, Atlantis The Royal, Dubai, इससे बेहतर दुनिया में कोई दूसरा नहीं
नई दिल्ली/दुबई। यूं तो दुनिया के तमाम ऐसे लोग हैं जिन पर धन दौलत की कमी नहीं। लेकिन ऐसे लोगों के यदि शौक और खासतौर से उनके होटलों की बात करें जहां वो अक्सर रूकते हैं तो उनमें सबसे पहला नाम दुबई के Atlantis The Royal, Dubai – रॉयल मैन्शन सूट रात के $100,000 (लगभग 83 लाख रुपये) लिया जाता है। यहां ठहरने के लिए कोई आसानी से सोचेगा भी नहीं। दुबई के Atlantis The Royal में दुनिया के सबसे महंगे कमरों में से एक है (लगभग 8.65 करोड़ रुपये प्रति रात) जिसमें 4 बेडरूम, इन्फिनिटी पूल और गेम रूम जैसी सुविधाएं होती हैं, जबकि भारत के छोटे होटलों में यह ₹1,500 से ₹8,000+ तक हो सकता है, जैसे मसूरी या कुल्लू के रॉयल मैन्शन में।
इससे महंगा होटला दूसरा नहीं
दुनिया की सबसे महंगी होटल सूट Atlantis The Royal (दुबई) में स्थित Royal Mansion है, जिसकी कीमत एक रात में $100,000 (टैक्स सहित) है। यह 11,000 वर्ग फुट का विशाल सूट दो मंजिलों पर फैला हुआ है और इसे “दुनिया का सबसे महंगा होटल कमरा” माना जाता है। यह सूट बेयोंसे जैसी सेलिब्रिटीज़ के लिए भी पसंदीदा रहा है, जो होटल के ओपनिंग में परफॉर्म कर चुकी हैं।
इतनी रकम देकर यह सुविधा
जो शौकीन मिजाज इस होटल में ठहरते हैं उन्हें इतनी रकम देकर जो सुविधाएं मिलती हैं उनमें चार लग्जरी बेडरूम (किंग-साइज बेड्स के साथ), फॉर्मल डाइनिंग रूम, पूर्ण रसोई, बार, गेम्स एरिया और प्राइवेट ऑफिस। इनफिनिटी पूल वाला विशाल बालकनी, जहां से बुर्ज खलीफा, दुबई फेरिस व्हील और अरेबियन गल्फ का नजारा दिखता है। 146-इंच का विशाल टीवी, लुई वित्तन पिंग-पॉन्ग टेबल, मसाज रूम में प्राइवेट ट्रेनर और जिम स्टाफ। 24/7 बटलर और कॉन्सियर्ज, प्राइवेट एंट्री और पर्सनल एलिवेटर। गोल्ड-प्लेटेड फिक्स्चर्स, Hermès स्किनकेयर प्रोडक्ट्स, Frette रोब्स और पर्सनलाइज्ड पिलो मेन्यू। होटल में 17 रेस्टोरेंट्स, 17 लग्जरी ब्रांड्स, 32,300 sq ft वेलनेस स्पेस और कई स्विमिंग पूल्स। यह सूट सिर्फ एक कमरा नहीं, बल्कि एक पूरा अल्ट्रा-लक्जरी अनुभव है, जो प्राइवेसी, सिक्योरिटी और अनलिमिटेड पर्सनलाइजेशन पर फोकस करता है।