शहर की मजारों को बताया अवैध, सीएम योगी से बुल्डोजर चलवाए जाने की मांग, मजारों को बताया लैंड जिहाद
मेरठ। अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने मेरठ की सभी मजारों को अवैध बताते हुए सीएम योगी से उन पर बुल्डोजर चलवाए जाने की मांग की। उन्होंने मजारों को लैंड जिहाद करा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग मजारों की आड़ में अपना धंधा चमका रहे हैं। इसको नहीं स्वीकार किया जा सकता। उन्होंने प्रशासन से सभी मजारों की जांच कराए जाने की मांग की।
जोरदार प्रदर्शन
सचिन सिरोही ने शनिवार को मजारों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यहाँ जो आलम नाम का स्टेशन ऑफिसर था उसने इस मजार को बचाने के लिए अब तक पूर्ण प्रयास किया था में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी से यह माँग करता हूँ की ऐसे लोगों की वजह से सरकारी जमीन पर लैंड जिहाद लगातार हो रहा है जिसकी पूरी जाँच कर इसके खिलाफ कार्यवाई की जाये और बाकी मेरठ जिले के सभी मजारो के पेपर मंगाये जाये पेपर नहीं होने पर सभी अवैध मजारों पर योगी जी आपका बुलडोजर एक्शन होना चाहिए भंसाली रैपिड मेट्रो स्टेशन के पास बीच सडक पर अवेध मजार बनी हुई है ऐसी लगभग मेरठ जिले में 1100 के आसपास अवेध पीर मजार मौजूद है जो सभी सरकारी जमीन पर लैंड जिहाद करें बैठे हैं यह सारा कब्जा मुक्त कराए मेरठ प्रशासन-सचिन सिरोही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन मेरठ