मेरठ। अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व फायर ब्रांड हिन्दू नेता सचिन सिरोही को सीएम योगी के पहुंचने से पहले प्रशासन ने हाउस अरेस्ट करा दिया। दरअसल सचिन ने एलान किया था कि वह सीएम योगी से मिलेंगे। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और आनन-फानन में सचिन सिरोही को उनके मानसरोबर स्थित आवास पर पहुंच सिविल लाइन पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। वहीं दूसरी ओर सचिन सिरोही का कहना था कि वह हिन्दू हृदय सम्राट प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कान्हा गोशाला प्रकरण में शामिल अन्य लोगों पर कार्यवाही कराने के लिए और मेरठ से लव जिहाद धर्मांतरण में बदर अख्तर सिद्दीकी द्वारा गायब हुई दो हिन्दू ल़डकियों आशा नेगी और प्रिया त्यागी को बरामद कराने के लिए और बदर अख्तर सिद्दीकी की गिरफ्तारी के लिए सामाज हित में मिलना चाहता हूँ लेकिन सच को दबाने के लिए सुबह से मेरे घर पर मेरठ प्रशासन द्वारा नजरबंद किया गया है उन्होंने कहा कि यही दुखद है कि हम अपने हक की बात भी मेरठ आने पर अपने मुख्यमंत्री से नहीं रख सकते तो भविष्य में अन्य सरकारों मैं क्या उम्मीद करेंगे हिन्दुत्व की आवाज को दबाना चाहते है गलत कार्य करने वाले लोग सरकार की और मुख्यमंत्री की छवि को खराब करने में लगे हैं।