भाजपा व व्यापारी नेताओं की दलाली पर फेरा पानी, गली नंबर दो थापर नगर में मुस्लिम को मकान बेचने का विरोध, तीन दिन का अल्टीमेटम
मेरठ। हिन्दूवादी नेता सचिन सिरोही ने शनिवार को थाना सदर बाजार परिसर में जमकर हंगामा किया। वह थापर नगर के लोगों के साथ धरने पर बैठ गए। ये लोग थापर नगर गली नंबर दो में किसी मुस्लिम परिवार को मकान बेचे जाने का विरोध कर रहे हैं। गली नंबर दो में रहने वाला एक शख्स दो दिन पहले किसी मुस्लिम को अपना मकान बेचकर चल गया। इस को लेकर दिन भर थाने में हंगामा चलता रहा। हंगामा करने वाले मुस्लिम से मकान वापस लिए जाने की मांग कर रहे थे जबकि सदर के कुछ व्यापारी व कुछ भाजपा नेताओं पर इस मामले को मैनेज करने के दलाली के आरोप लगए रहे हैं।
तीन दिन का अल्टीमेटम
सचिन सिरोही ने बताया कि उन्होंने केवल धरना स्थगित किया है। धरना समाप्त नहीं किया गया है। पुलिस से दो टूक कह दिया है कि जिस शख्स से मकान खरीदा है उसको बुलाकर मकान वापस किसी हिन्दू को दिलाया जाए। कोई भी हिन्दू परिवार वह मकान खरीदने को तैयार है। वहीं दूसरी ओर जो मैनेज करने की बात कर रहे हैं आरोप है कि उन पर मोटी रकम पहुंचायी गयी है। सचिन सिरोही ने किसी का नाम लेने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जो करने की साजिश चल रही है उसको वह सफल नहीं होने देंगे भले ही कोई कितना ही प्रभावशाली क्यों ना हो।