श्रीराम कंपनी के एमडी के फरमान की चर्चा, किसी पंप में घुसने ना पाए, बड़ी गड़बड़ी की जतायी है आशंका
मेरठ। कैंट बोर्ड में डोर टू डोर व जलापूर्ति का ठेका चलाने वाली आगरा की कंपनी के एमडी के कथित फरमान की खासी चर्चा है, जिसमें कहा गया बताया जाता है कि कंपनी के पूर्व सुपरवाइजर को किसी भी पंप या कंपनी के वेयर हाउस जहां कूडे का सेग्रिगेशन किया जाता है, वहां घुसने ना दिय जाए। यह भी सुनने में आया है कि कंपनी के नए कारिंदों समेत सभी पुराने संविदा कर्मचारियो को हिदायत दी गयी है कि सचिन से दूरी बनाकर रखें यदि वह कंपनी के द्वारा संचालित पंपों के आसपास नजर आता तो उस पर नजर रखी जाए, लेकिन उसको पंप हाउस में तो बिलकुल ही ना घुसने दिया जाए।
विस्फोट कर चुका है सचिन
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया के कुछ प्लेटफार्म पर श्रीराम कंपनी के पूर्व सुपरवाइजर का सोशल मीडिया पर एक विस्फोटक बयान वायरल हुआ था जिसमें उसने कैंट बोर्ड के एक बड़े अफसर को पैसठ हजार रुपए के जूत और एक महंगा ट्रेक सूट लाकर देने की बात कही है। सचिन के उस खुलासे के बाद तूफान खड़ा हो गया। सोशल मीडिया प्लेट फार्म का वाे पार्ट कैंट बोर्ड कर्मचारियों में तेजी से वायरल हो गया। देखते ही देखते हुए पर तेजी से व्यू आने लगे। लेकिन अब कंपनी के एमडी के जिस फरमान की बात की चर्चा है उसको लेकर नए विवाद की शुरूआत से इंकार नहीं किया जा सकता। अब देखना यह होगा कि सचिन आगे क्या विस्फोटक जानकारी शेयर करता है। लेकिन हां इतना जरूर है कि सचिन के पेट में कई राज जरूर दफन हैं जो यदि उजागर हो जाएं या सचिन पीसी कर दे तो अप्रिय हालात का सामना करना पड़ सकता है।
रिप्लाई नहीं
इस संबंध में जब श्रीराम कंपनी के हटा दिए गए सुपरवाइजर सचिन से जानकारी का प्रयास किया तो काल रिसीव नहीं की गई जबकि नए सुपरवाइजर दीपक शर्मा ने बताया कि उनकी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं। मामला कुछ भी हो लेकिन इसको लेकर कैँट बोर्ड के संविदा स्टाफ में खासतौर से जो स्टाफ पंपों पर तैनात उनमें बड़ी अलर्ट नेस देखी जा रही है।