


सामंथा पहले नागा चैतन्य से कर चुकी हैं शादी, दोनों की शादी नहीं टिकी ज्यादा दिन, तलाकशुदा सामंथा को अब राज में मिला सच्चा प्यार
नई दिल्ली/मुंबई। सामंथा प्रभु के बारे में फिल्म इंडस्ट्रीज में एक कहावत है कि वो सिंगल नहीं रह सकती। एक बार खुद सामंथा ने कहा था कि वो रोटी के बगैर रह सकती है, लेकिन सेक्स के बगैर नहीं। अकेली रातें उन्हें कचोटती हैं, इसलिए वो सिंगल रहने में यकीन नहीं करतीं। उनकी लव लाइफ सिंगल नहीं रहीं! 2025 में उनकी डेटिंग रूमर्स डायरेक्टर राज निदिमोरु (राज एंड डीके डुओ में से एक, जिन्होंने ‘द फैमिली मैन’ और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ डायरेक्ट की) के साथ काफी तेज हो गईं। मई 2025 से दोनों साथ में स्पॉट होते रहे – पिकलबॉल इवेंट, दुबई ट्रिप, दीवाली सेलिब्रेशन, अमेरिका ट्रिप आदि और अब सामंथा ने इस रिश्ते को कन्फर्म कर दिया है, यदि किसी की नजर नहीं लगी तो दोनों जल्द ही लिव इन को वाइफ हसबेंड का नाम दे सकते हैं। इस बात का खुलासा खुद सामंथा ने किया है। सामंथा के करीबियों का कहना है कि अब उसको सच्चा प्यार मिल गया है।
सामंथा की सेकेंड टाइम
सामंथा रूठ प्रभु और नागा चैतन्य का रिलेशनशिप लंबे समय से सुर्खियों में रहा। साल 2017 में सामंथा ने नागा से शादी की लेकिन 2021 में तलाक ले लिया। अब सामंथा को राज के साथ सच्चा प्यार मिल गया है। 7 नवंबर 2025 को सामंथा ने अपनी परफ्यूम ब्रांड ‘सीक्रेट अल्केमिस्ट’ की लॉन्च पार्टी की फोटोज शेयर कीं, जिसमें राज को गले लगाते हुए कोजी पोज देते दिखीं। कैप्शन में लिखा – “I’ve taken some of the boldest steps…” फैंस ने इसे रिलेशनशिप ऑफिशियल मान लिया। कई न्यूज में इसे “मेकिंग रिलेशनशिप ऑफिशियल” कहा गया। दोनों साथ में ग्लो कर रहे हैं और फैंस खुश हैं कि सामंथा को सच्चा प्यार मिल गया।