शाहरूख खान बनाम देवकी नंदन ठाकुर व संगीत सोम, इनके बयानों से हुई सारी फजीहत, बंगलादेश का भारत में क्रिकेट टीम भेजने से इंकार
नई दिल्ली। भाजपा में हाशिए पर धकेल दिए गए संगीत सोम का दुनिया की सेलिब्रिटी शाहरूख खान के नाम पर लाइमलाइट में आने के प्रयास की कीमत देश को चुकाने की पड़ रही है। केवल संगीत सोम ही नहीं बल्कि कथा का धंधा मंदा पड़ने के बाद ठाकुर देवकी नंदन ने भी शाहरूख खान को कोसकर नेशनल मीडिया पर अपना चेहरा चमकाने रंगाई पुताई कर बैठ गए हैं। ऐसे लोगों की वजह से ही बंगलादेश ने भारत में ICC के मैच खेलने से इंकार कर दिया। केवल इंकार ही नहीं किया बल्कि सुरक्षा कारणों का हवाला देकर ऐसा किया है। इस सारे फसाद की शुरूआत संगीत सोम के उस बयान से हुई जिसमें उन्होंने बंगलादेशी खिलाड़ी को लिए जाने पर शाहरूख खान को गद्दार तक बोल दिया था। संगीत सोम के बाद इस कीचड़ में वृंदावन को वो कथावाचक कूद पड़ा और उसने भी जी भरकर कीचड़ फैलायी। बंगलादेश ने केवल खेलने से मना ही नहीं किया है बल्कि इसका सुरक्षा कारण बताए हैं। जबकि भारत दुनिया का वो सबसे सुरक्षित देश है जहां दुनिया के सभी देशों के लोग शान से और शांति व भाईचारे के साथ रहे हैं। भारत की मोदी सरकार में सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं, इसलिए बंगलादेश का कथन उचित नहीं।
बंगलादेश के एलान से झटका
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ऐलान किया है कि वर्तमान परिस्थितियों में उनकी सीनियर पुरुष टीम अगले महीने होने वाले ICC मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी। बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से औपचारिक अनुरोध किया है कि बांग्लादेश के सभी मैच भारत के बाहर किसी तटस्थ स्थान पर आयोजित किए जाएं। यह भारत के लिए और क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं माना जा रह है। इससे दूसरे देशों के खिलाड़ियों पर जो अक्सर भारत में खेलने के लिए आते हैं प्रतिकूल संदेश जाएगा।
मुस्तफिजुर रहमान इफैक्ट
बंगलादेश के इस फैसल के पीछे तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान प्रकरण का इफैक्ट माना जा रहा है। और इसके लिए केवल संगीत सोम और ठाकुर देवीनंदन ठाकुर दोषी हैं। उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को निर्देश दिया कि वे बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 सीजन से बाहर करें। BCB ने इस कदम की कड़ी निंदा की है और इसे “सरकार की सलाह तथा सुरक्षा चिंताओं” पर आधारित बताया है। उसके बाद अब बंगलादेश टीम ने भारत में खेलने से ही मना कर दिया है। बीसीसीआई ने अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक बोर्ड इस मामले को गंभीरता से ले रहा है।
सनातन की आड़ छिपने का प्रयास
ये दोनों ही अब सनातन की आड़ में छिपने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि खुद भी जानते हैं कि जो कुछ इन्होंने शाहरूख खान को लेकर बुरा भला कहा उसको सनासन का हिस्सा नहीं माना जा सा सकता। सनातन यानि वो जो सदैव रहता है। फिर बंगलादेश के खिलाड़ी के भारत में IPL खेलने से सनातन कैसे खतरे में आ सकता है। हां ऐसा लगता हैं कि इनका कैरियर जरूर खतरे में है।