मेरठ। ऋषभ एकाडेमी के सचिव डा. संजय जैन का कहना है कि विश्व पटल पर जो परिदृश्य चल रहा है उसके बाद पीएम मेादी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरू बन गया है। पूरे विश्व की राजनीतिक व अन्य घटनाओं की धुरी भारत बना है। अमेरिका द्वारा जो टेरिफ दुनिया भर पर थोपे गए थे। उसके बाद विश्व के तमाम देश भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अगुवा बनाकर अमेरिका से निपटने का काम कर रहे हैं। पीएम मोदी के चित्र की ओर इशारा करते हुए वह कहते है कि जो काम कोई देश नहीं कर पाया वो पीएम मोदी ने कर दिखाया। आज अमेरिका अपने ही बुने जाल में फंस चुका है। पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया की सारी ताकतें एक साथ हैं वहीं दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप को अपने ही देश में आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। यह सब पीएम मोदी की विदेशनीति की वजह से ही संपन्न हो सका है। दुनिया भर के देश भारत की ओर देख रहे हैं। डा. संजय जैन इस संवाददाता से ऋषभ एकाडेमी कैंपस में बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने सभी क्षेत्रों में काफी काम किया है। देश तेजी से आगे बढ रहा है। एक शिक्षविद्व होने के नाते डा. संजय जैन ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि भारत और वो भी वेस्ट यूपी का इलाका एजुकेशन हब बन गया है। इसमें ऋषभ एकाडेमी का भी एक छोटा सा योगदान है। आने वाले दिनों में ऋषभ की ओर से कुछ और अच्छी खबरें सुनने को मिलेंगी। इस पर काफी मेहनत चल रही है। डा. संजय ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब ऋषभ की गिनती सिटी टॉप थ्री पब्लिक स्कूलाें में होगी। उन्होंने यह भी बताया कि ऋषभ में शिक्षा के क्षेत्र में क्या क्या और किए जाने की वह प्लानिंग कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारियों, प्रधानाचार्य व स्टाफ के सहयोग की भी सराहना की।