साराभाई के इंद्रवन! सतीश शाह नहीं रहे

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

अरसे से जूझ रहे थे किडनी की बीमारी से, कई मूवी व सीरियरलों में किया काम, इडस्ट्रीज में शोक की लहर

नई दिल्ली/मुंबई। अनेक फिल्मों व टीवी सीरियल में दर्शकों को गुदगुदाने वाले सतीश शाह ने शनिवार को अंतिम सांस ली। गुदगुदाने वाले सतीश शाह अपने फेन्स को बिलखता छोड़ गए। उनके निधन की खबर से इंडस्ट्रीज में शोक पसर गया है। उनकी बातों को याद कर लोग सुबक रहे हैँं। वह किडनी संबंधी लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। 25 अक्टूबर दोपहर 2.30 बजे उन्होंने 74 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। जिन फिल्मों व टीवी सीरियलों में उन्होंने काम किया उनकी लंबी फेरिस्त है। सराभाई वर्सेज साराभाई टीवी सीरियल ने उन्हें घर-घर पहुंचाने का काम किया। इसी तरह जिन फिल्मों में उन्होंने काम किया वो सभी पारिवारिक फिल्मे थीं। वो हर रोल में खुद को ढाल लेने में माहिर थे।

मुंबई में हुआ जन्म

सतीश शाह एक भारतीय अभिनेता हैं, जिनका जन्म 25 जून 1951 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने 1970 में फिल्म भगवान परशुराम से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और ‘जाने भी दो यारों’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। उन्हें हास्यभरे अभिनय के लिए बहुत सराहा गया। ऐसे तमाम टीवी सीरियल और फिल्में हैं जिनमें काम करने के बाद उन्हें देश ही नहीं दुनिया में भी पहचान मिली। सतीश शाह का जन्म 25 जून 1951 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता गुजरात के कच्छ के मांडवी से थे। बचपन में, उन्हें क्रिकेट और बेसबॉल जैसे खेलों में रुचि थी और वे एक अच्छे खिलाड़ी थे। उन्होंने ‘उमराव जान’, ‘मालामाल’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘मैं हूं ना’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ जैसी कई प्रसिद्ध हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ‘कॉमेडी सर्कस’ जैसे शो में निर्णायक के रूप में भी काम किया है और भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) सोसाइटी के सदस्य भी रहे हैं। 

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *