ठाकुर यदुवीर ने बताया पटेली को महान सेनानी, पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि, सरदार पटेल की वजह से ही भारत अखंड
मेरठ। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने सरदार बल्लभ भाई पटेल अस्पताल में भारत के लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी। उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। इस मौके पर मोर्चा के महामंत्री ने ठाकुर यदुवीर सिंह ने कहा कि सरदार पटेल एक महान स्वतंत्रता सेनानी, कुशल प्रशासक थे। उनकी वजह से ही आज भारत अखंड है। उन्होंने भारत की एकता और अखंडता बनाए रखी।
ये रहे मौजूद
जयंती के मौके पर सरदार पटेल को नमन करने के लिए एलएलआरएम मेडिकल के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डा. आर सी गुप्ता, उपप्रधानाचार्य डा. ज्ञानेश्वर टांक , प्रमुख अधीक्षक डॉ. धीरज राज , उप अधीक्षक डॉ. दिनेश राना , मैट्रन बबीता गौस्वामी , कर्मचारी नेता यदवीर सिंह, खेमकरण यादव , कपिल राना , अखिलेश वर्मा, अनिल शर्मा, राकेश पंवार इत्यादि कर्मचारीगण मौजूद रहे । ठाकुर यदुवीर ने सभी का स्वागत किया।
 
  
  
  
  
  
 
 
  
  
 