


फिल्म इडस्ट्रीज की हिराइनें सेक्स पर बेबाकी से रखती हैं बात, पुरूष कलाकारों को बाहर सेक्स से गुजरे नहीं लेकिन चोरी छिपे, कई ऐसी हिराइनें जिन्होंने शादी से पहले खोई वर्जिनिटी
नई दिल्ली। सेक्स को लेकर भारतीय समाज अभी भी लोग खुलकर बात करने को तैयार नहीं। ऑपनली सेक्स की बात करने को भारतीय समाज में गलत माना जाता है हालांकि यह भी सही है कि जब भी कोई मनपसंद मिलता है तो महिला हो या पुरूष सेक्स के लिए उतावले होते हैं और यदि मौका मिलता भी है तो उसको जाने नहीं देते सेक्स कर लेते हैं। भले ही वो शादी से पहले हो या शादी के बाद। लेकिन मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज में तमाम ऐसी हिरोइन हैं जो शादी से पहले सेक्स को गलत नहीं मानती। साथ ही इसको वह निजी फेसला बताती हैं.. इंडस्ट्रीज की महिला कलाकार जहां सेक्स को लेकर खुलकर बात रखने की हिम्मत रखती हैं वहीं दूसरी ओर पुरूष कलाकार इस सब्जेक्ट पर बात तक करने से कन्नी काटते हैं..
शादी से पहले सेक्स में नहीं कुछ गलत
एक टीवी शो में जब कामयाब हिरोइन दीपिका से इसको लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। वैसे शादी से पहले सेक्स करना या ना करने उन्होंने किसी भी के लिए उसका निजी फैसला करा दिया। एक और कामयाब हिरोइन प्रियंका चौपड़ा ने तो पुरूषों को सलाह दी है कि वर्जिन लड़की ना तलाशें, आज के वक्त में वर्जिन की बात ही बेमाने हैं, लड़की वर्जिन हो या ना हो लेकिन वो संस्कारी होनी चाहिए। वर्जिनिटी तो पल भर का खेल है। फर्स्ट टाइम सेक्स के साथ वो भले ही शादी से पहले ही क्यों न हो वर्जिनिटी धरी की धरी रह जाती है। काल्कि- इस अभिनेत्री ने ये कहा कर सबको चौंका दिया था कि उन्होंने 9 साल की उम्र मे ही सेक्स कर लिया था। काल्कि को बॉलीवुड में कुछ खुले मिजाज की अभिनेत्रियों में एक माना जाता है। राधिका ने एक बार ये बयान दिया था कि उनके हिसाब से सेक्स saleable है। आज कल इसे बिल्कुल ही गलत तरीके से लिया जा रहा है।
sexual violence
फ्रीडा पिंटो : इस कलाकार ने भी सेक्स से जुड़ा एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने तो ये तक कह दिया था कि आज भी समाज में sexual violence मौजूद है। शर्म इसमें होनी चाहिए कि हम इसके खिलाफ आवाज नही उठाते हैं। अभिनेत्री रेखा तो और दो कदम आगे कहती है कि सेक्स के लिए शादी करना वाहियात है। तनिषा मुखर्जी- तनिषा ने भी इस बारे में हामी भरी थी कि सेक्स के लिए आप शादी शुदा हो ये बिल्कुल भी जरुरी नही है। ये एक निजी फैसल है। जो कोई भी ले सकता है।