

हॉलीवुड की सेक्स सिंबल, सुपर हॉट एक्ट्रेस, सेक्स अपील में सब पर पड़ती हैं भारी
नई दिल्ली/हाॅलीवुड/न्यूयार्क। हॉलीवुड का आज भी हॉट सेक्स सिंबल का खिताब एन्जेलिना के पास है। तमाम एक्ट्रेट हॉलीवुड में आयीं और चली गयीं, लेकिन जो रूतबा और खिताब एन्जेलिना को हासिल है वो किसी के पास नहीं है। ऐन्जेलिया ग्लोबल एक्ट्रेस के अलावा शानदार फीगर व कान्फीडेंस से भी भरपूर लगती हैं।
बोल्ड एंड ब्यूटीफुल
एन्जेलिना जॉली हॉलीवुड की सबसे बोल्ड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस मानी जाती हैं, अपनी सेक्स अपील के लिए दशकों से फैंस को दीवाना बनाती आ रही हैं। इस उम्र में भी वो मैगजीन कवर्स, रेड कार्पेट और आइकॉनिक रोल्स में अपने कॉन्फिडेंट और सेक्सी लुक्स से सबको इम्प्रेस करती हैं। दुनिया की तमाम वर्ल्ड क्लस मैग्जीन उन्हें कवर करना चाहती हैं। पत्रकारों की भीड़ उनके पीछे होती है। वो हर महफिल की जान होती हैं। पिछले दिनों W Magazine के Best Performances इश्यू और Vogue के कवर्स में वो ड्रामेटिक और सेक्सी अंदाज में नजर आईं। उनकी पुरानी बोल्ड फोटोशूट्स, जैसे Esquire और Vanity Fair की आज भी दुनिया दीवानी है।
गॉसिप भरी सेक्स लाइफ
हालांकि हॉलीवुड की तमाम हसीनों की तरह एन्जेलिना भी सेक्स को बुरा नहीं मानती बल्कि इसको लाइफ के लिए जरूरी मानती हैं जैसे रोटी वैसे ही सेक्स लेकिन एन्जेलिना की सेक्स लाइफ हमेशा गॉसिप का हिस्सा रही है। ब्रैड पिट से तलाक (2024 में फाइनल) के बाद वो सिंगल हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक डेटिंग कर रही हैं, लेकिन बहुत प्राइवेट तरीके से। पुराने रूमर्स जैसे The Weeknd या Akala के साथ लिंकअप्स को उन्होंने डिनाई किया।
नॉन सेलेब्रिटी फर्स्ट च्वाइस
सूत्रों का कहना है कि वो अब नॉन-सेलेब्रिटी पार्टनर चाहती हैं और अपनी फैमिली पर फोकस कर रही हैं। पुरानी अफेयर्स की गॉसिप (जैसे Billy Bob Thornton के साथ ब्लड वायल्स) आज भी चर्चा में हैं, लेकिन एन्जेलिना हमेशा अपनी प्राइवेसी को प्राथमिकता देती हैं। अभी पता चला है कि वो नॉन सेलेब्रिटी कोई इंडियन भी हो स्रकता है।
यहां एन्जेलिना के कुछ आइकॉनिक बोल्ड और ग्लैमरस फोटोशूट्स व रेड कार्पेट लुक्स की झलकियां:


.jpg)




:max_bytes(150000):strip_icc()/GettyImages-109974384-fotor-20250724161852-bde590505ab54485ba1caaeda1552a1c.png)
:max_bytes(150000):strip_icc():focal(749x0:751x2)/Angelina-Jolie-Couture-premiere-Oscars-02-090825-9182e060b5394d0f842eb7b98df86f1a.jpg)
