सुभारती में आयोजित हुई क्विज, LLRM के STUDENT First, देश भर के मेडिकल कॉलेज से शामिल हुए थे पीजी STUDENT
मेरठ (Health News)। बाईपास स्थित सुभारती डेंटल मेडिकल कालेज में आयोजित SUMECON 2026 में LLRM मेडिकल कॉलेज, मेरठ के पीजी छात्रों ने बढ़ाया संस्थान का गौरव बढ़ाया। इसके लिए प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता ने इन सभी स्टूडेंट की हौसला अफजाई की। यह हौसला अफजाल क्विज में प्रथम स्थान पर की गयी।
(पीजी) क्विज में प्रथम स्थान
सुभारती मेडिकल कॉलेज में आयोजित तीसरे वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन “SUMECON 2026” के अवसर पर LLRM मेडिकल कॉलेज, मेरठ के लिए अत्यंत गर्व और सम्मान का क्षण देखने को मिला। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन के दौरान आयोजित पोस्टग्रेजुएट (पीजी) क्विज प्रतियोगिता में LLRM मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
देश भर के मेडिकल स्टूडेंट हुए शामिल
इस विजेता टीम में डॉ. सिद्धार्थ तल्यान, डॉ. प्रखर महेश्वरी, डॉ. अनुज कुमार देव एवं डॉ. उमेश शर्मा शामिल रहे। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों से आए प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसमें LLRM मेडिकल कॉलेज की टीम ने अपनी गहरी अकादमिक समझ, त्वरित निर्णय क्षमता एवं टीमवर्क का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इस उल्लेखनीय सफलता के लिए टीम को ₹7500 की नकद पुरस्कार राशि से भी सम्मानित किया गया। यह सफलता न केवल विजेता छात्रों के लिए, बल्कि मेडिसिन विभाग एवं संपूर्ण LLRM मेडिकल कॉलेज, मेरठ के लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है। कॉलेज प्रशासन, विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्यों ने विजेता टीम को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह उपलब्धि आने वाले समय में अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी।