शूटिंग का बेहद टाइट शेड्यूल, शाहरूख खान की किंग में दोनों आएंगी नजर, किसी दूसरे प्रोजेक्ट से शाहरूख की ना
नई दिल्ली/मुंबई। किंग खान यानि शाहरूख खान इन दिनों अपनी बेटी सुहाना खान और स्टारों की स्टार दीपिका पादुकाेन के साथ शूटिंग में बेहद व्यस्त हैं।शाहरुख खान की आने वाली फिल्म “किंग” में दीपिका पादुकोण की भूमिका शाहरूख की पूर्व प्रेमिका और सुहाना की मां की होगी। यह फिल्म किस को टक्कर देगी यह कहना जल्दबाजी होगा। हालांकि यह एक विस्तारित कैमियो है, उनका किरदार कहानी के लिए महत्वपूर्ण होगा। सूत्रों ने जानकारी दी है कि किंग के सेट पर दीपिका शाहरूख और सुहाना खान के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री बन गयी है। सुहाना और दीपिका की ऐज में हालांकि काफी अंतर है। लेकिन दोनों एक दूसरे को दोस्त का दर्जा देती हैं और वैसे ही मिलती भी हैं। किंग की शूट में शामिल स्टाफ का कहना है कि किंग खान जब मूवी की शूट करते हैं तो वो बेहद अनुशासित रहते हैं। वो यह भी भूल जाते है कि सुहाना उनकी बेटी है।
सुहाना की लाॅचिंग है किंग
शाहरूख खान की यह मूवी सुहाना खान की लॉचिंग है। इसको लेकर शाहरूख खान और सुहाना दोनों ही खासे उत्साहित हैं। हालांकि फिल्म विशेषज्ञों का कहना है कि जब शहारूख किसी मूवी का प्लान करते हैं तो हर चीज को बेहद बारिकी से लेते हैं। लेकिन किंग को लेकर शाहरूख ज्यादा चूजी हैं, वो एकदम परफेक्ट स्टाइल में हर चीज वॉच कर रहे हें। वैसे आपकों बता दें कि किंग एक एक्शन मूवी है। शाहरूख खान इस प्रकार की मूवी के लिए स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। याद रहे कि इस मूवी से पहले दीपिका और शाहरूख पठान और जवान में भी एक साथ नजर जाए थे।