शामली में कई की हालात बिगड़ी

शामली में कई की हालत बिगड़ी
Share

शामली में कई की हालत बिगड़ी, नवरात्र के ब्रत में कुट्टू का आटे से बने पदार्थ खाने से कई लोगों की हालत बिगड़ गयी है। उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इन दिनों शामली में भी नवरात्र उत्सव की धूम है। संवाददाता शोभित वालिया ने बताया कि  जिले में कुट्टू का आटा खाने से आए दिन लोगों की हालत बिगड़ रही है। थाना क्षेत्र के गांव मीमला में कुट्टू का आटा खाने से सात लोगों की हालत खराब हो गई। पीड़ितों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव मीमला निवासी बिरमसिंह, लक्ष्मीचंद, महिला उषा, कृष्ण पाल, शीतल, अंकित ने नवरात्रों का वृत रख रखा है। उनके घर पर सहारनपुर निवासी मेहमान नितिन भी आया हुआ था। शाम के समय गांव के एक दुकानदार से एक किलों कुट्टू का आटा लाए थे। खाना खाने के बाद उक्त लोग बेहोशी की हालत में सो गए। सुबह उठने पर सभी की तबीयत खराब होने लगी। किसी का बीपी घटने लगा, तो किसी को उल्टी दस्त होने लगे। अचानक एक साथ सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने पर गांव में हड़कंप मच गया। स्वजनों ने कृष्णपाल, शीतल, अंकित व मेहमान नितिन को दूसरे गांव में एक प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया है, जबकि बिरमसिंह, लक्ष्मीचंद ओर महिला उषा को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़‍ितों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर रामबीर सिंह का कहना है कि तीन लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं, बाकी चार को गांव में। मौके पर गांव में डाक्टरों की टीम भेज दी गई हैं। सभी की हालत में सुधार है। स्वास्थ्य विभाग की भी मामले की पड़ताल कर रही है। पूरी घटना को लेकर एक रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जिला प्रशासन को भी भेजी गयी है। इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। जो लोग व्रत कर रहे हैं वो अब कुट्टू से बने पदार्थ को लेकर सावधानी बरत रहे हैं। माना जा रहा है कि काफी पुराना या ज्यादा दिन का यह आटा रखा हुआ था जो खराब हो गया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *