शोकसभा में जयपाल सिंह को श्रद्धांजलि

शोकसभा में जयपाल सिंह को श्रद्धांजलि
Share

शोकसभा में जयपाल सिंह को श्रद्धांजलि, राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष व मेरठ राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील भडाना के पिताश्री चौधरी जयपाल सिंह का स्वर्गवास 25 अप्रैल को हो गया था। उनकी रस्म पगड़ी  जुर्रानपुर स्थित धन सिंह कोतवाल इंटर कॉलेज में हुई । सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश भारद्वाज समेत प्रदेश भर से बड़ी संख्या में शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग शोकसभा में पहुंचे और स्वर्गीय जयपाल सिंह को श्रद्धांजलि दी।  इस मौके पर  संजय शर्मा प्रधानाचार्य सरसवा इंटर कॉलेज, सरला सिंह प्रांतीय महामंत्री वित्तविहीन शिक्षक संघ,  पूर्व विधायक श्री रविंद्र भडाना, डॉ0 श्री हरेंद्र सिंह जी प्राचार्य डिग्री कॉलेज, नरेश गुर्जर जी वरिष्ठ नेता भाजपा,
अवधेश पुंडीर,  आनंद प्रकाश शर्मा,  राजेन्द्र शर्मा जी दैनिक जागरण विपिन भारद्वाज, नवनीत पाठक, महेश शर्मा, संत कुमार वर्मा, वरदान कौशिक, अरविंद शर्मा जी,  प्रवीण मिश्रा, आनंद कुमार शर्मा जी जीआईसी,राकेश शर्मा जी अन्य सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए। सभी ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

 

निजी स्कूलों पर वादा खिलाफी का आरोप डीएम से मिला अभिभावक

मेरठ के अनेक निजी पब्लिक स्कूलों में उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड काल मे अनेक मदों के शुल्क माफ किये जाने के निर्देश दिए थे। लेकिन फीस को इस वर्ष की जोड़ कर छात्रों अभिभावकों से मांगा जा रहा है और पूछे जाने पर तरह तरह से धमकी देकर छात्रों अभिभावकों मजबूर किया जा रहा है।  मंहगी स्टेशनरी खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है। ऐसे ही मामलों को लेकर पब्लिक स्कूल अभीभावक संघ के अध्य्क्ष कपिलराज शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डीएम  से मिला और विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन दिया। मेरठ में जिला शुल्क नियामक समिति का पुनर्गठन अविलम्ब किये जाने, निजी स्कूलों में हो रही मनमाने तरीके से फीस व्रद्धि पर रोक लगाए जाने, छात्रों को भयंकर गर्मी से बचाने के लिए समय बदलने अथवा स्कूल बंद किये जाने और मेरठ के सभी निजी स्कूलों की आय व्यय की जांच करवाएं जाने की मांग की गई। डीएम ने सभी बात गम्भीरता से सुनकर जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने वालो में कपिलराज शर्मा एडवोकेट, कुलदीप त्यागी, सुशील गौड़, संजय जोशी, मनीष मैत्रे, अंकित गौतम, आसीस गुप्ता, इरशाद अहमद, अमित कुमार आदि थे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *