
सीनेट में डोनाल्ड ट्रंप सरकार का बिल गिरा, लाखों कर्मचारी गए छुट्टी पर शट डाउन से किरकिरी, आर्थिक तवाही की ओर अमेरिका
ट्रंप का डेमोक्रेटस पर बड़ा हमला, बोले डेमोक्रेटस की वजह से आयी शट डाउन की नौबत, गिर सकती है ट्रंप सरकार
नई दिल्ली/वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप सरकार अमेरिका में मुसीबत में घिर गयी है। सीनेट में ट्रंप सरकार के खर्चे पानी पर रोक लगा दी है। सीनेट में ट्रंप सरकार का बिल भी गिर गया है। इससे सरकार का सारा कामकाज ठप्प हो गया है यह भी कहा जा सकता है कि सरकार सड़क पर आ गयी है। अमेरिका में ट्रंप सरकार के लिए काम करने वाले लाखों लोगों के सामने सेलरी का संकट खड़ा हो गया है। बड़ी संख्या में लोग छुट्टी पर चले गए हैं। ट्रंप के लिए यह स्थिति अपने ही देश में संकट में घिर जाने सरीखी है। उनकी नीतियों की सीनेट ही नहीं सड़कों पर भी आलोचना की जा रही है। अमेरिका में इसको ट्रंप सरकार का शट डाउन कहा जा रहा है। दुनिया के तमाम देख अमेरिका में हो रहे घटनाक्रम पर नजर रखे हैं। वहीं दूसरी ओर ट्रंप ने शट डाउन के लिए डेमोक्रेटस को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन डेमोक्रेटस ट्रंप की नीतियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
ट्रंप के सामने खर्चों का संकट
शट डाउन के बाद ट्रंप के सामने खर्चों का संकट खड़ा हो गया है। सेलरी की नाउम्मीदी के चलते ही लाखों कर्मचारी काम से चले गए हैं। 2018 के बाद ये अमेरिकी सरकार का पहला शटडाउन है। इससे गैर अनिवार्य कर्मचारियों के सामने बगैर वेतन के छुट्टी पर जाने की नौबत आ चुकी है। अमेरिकी सीनेट में सरकार को फंड उपलब्ध कराने के लिए डेमोक्रेट्स का प्रस्ताव गिर गया है। सीनेट में यह ट्रंप की करारी हार मानी जा रही है। हालांकि मुकाबला काफी करीबी रहा, मतदान में यह बिल 47 बनाम 53 से गिर गया। जानकारों का कहना है कि यह प्रस्ताव सरकार को शटडाउन से बचाने की कोशिश थी, लेकिन 100 सदस्यीय सीनेट में इसे आवश्यक 60 मतों का समर्थन नहीं मिल सका। इसके बाद रिपब्लिकन का फंडिंग बिल भी 55-45 से गिर गया। सवाल पूछा जा रहा है कि अब ट्रंप क्या करेंगे। अमेरिका में यह बेहद शर्मिंदगीद सरीखी स्थिति ट्रंप के लिए मानी जा रही है। हालांकि ट्रंप इसके लिए डेमोक्रेटस को पहले ही जिम्मेदार ठहरा चुके हैं। वहीं दूसरी ओर जानकार इसको अमेरिका को आर्थिक तवाही की ओर जाना बता रहे हैं और इसके लिए केवल ट्रंप की नीतियों का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। यदि हालात नहीं सुधरे तो ट्रंप सरकार की विदाई भी संभव है।