
मुंबई/नई दिल्ली। रूपले पर्दे की सनसनी श्वेता तिवारी उनकी खूबसूरती का डंका केवल भारतीय फिल्मों या सुनहरी महफिलों में नहीं बल्कि भारत से बाहर भी तमाम रंगीनियों में बज रहा है। भारत की तरह विदेशों के हाईप्रोफाइल सैलेब्रिटिज में उनके चाहनों वालों की कमी नहीं है। रूप और सुंदरता की यदि बात की जाए तो श्वेता तिवारी आज भी वैसी ही है जैसी वो उम्र की बीस साला पड़ाव में नजर आती थीं, या यूं कहे कि तब से ज्यादा वो अब खूबसूरत नजर आती हैं। कहना अतिश्योक्ति होगी, लेकिन यह कुछ हद तक सच भी है कि फिल्मों की कई हिराइन श्वेता तिवारी को देखकर कांप्लैक्स या कहें डिप्रेशन में आ जाती हैं। मूल रूप से मेरठी श्वेता तिवारी कितनी मूवी में आयी यह सवाल तो अब बेमाने हैं, सवाल ये है कि उनके फाॅलाअर्स कितने हैं। उनकी एक झलक के लिए कितने लोग बेकरार रहते हैं। फेसबुक पर उनकी नई प्रजेन्टेशन का कितने लोग इंतजार करते हैं। उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से क्याें बढ रही है। ये तमाम चीजें ही किसी को कसौटी पर मापने का असली मापदण्ड हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि यह सब रातों रात हासिल नहीं किया गया है। श्वेता तिवारी ने दिन रात इसके लिए कड़ी मेहनत मशक्कत की है और आज भी उनकी मेहनत जारी है।
श्वेता तिवारी (पैदाइश: 4 अक्टूबर 1980) एक भारतीय फ़िल्म और टेलीविज़न अभिनेत्री हैं। इन्होने अपने अभिनय की शुरुआत में में “कसौटी जिंदगी की” नामक धारावाहिक से की थी, जिन्हें टेलीविज़न की दुनिया में प्रेरणा के नाम से भी जाना जाता है। श्वेता तिवारी मशहूर धारावाहिक बिग बॉस के चौथे संस्करण की विजेता रह चुकीं हैं।श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने हाल ही में बॉलीवुड में अपना पदार्पण किया है हार्डी संधूू के एल्बम बिजली बिजली में नजर आई जो सोशल मीडिया पर काफी प्रसिद्ध हुआ। इन दिनों वह अपनी बोल्डनेस को लेकर खासी चर्चाओं में रहती हैं।









