व्यापार प्रकोष्ठ का हस्ताक्षर अभियान

kabir Sharma
6 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने आज से 1 सितंबर से मेरठ के सिद्ध पीठ ओघड नाथ मंदिर से स्वदेशी जन जागरण हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भगवान भोले के आशीर्वाद से की …..


मेरठ। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहां भारतीय जनता पार्टी के आह्वाहन पर आज 1 सितंबर से पूरे प्रदेश में स्वदेशी जन जागरण अभियान शुरू किया ! मुख्य अतिथि मंदिर के मुख्य पुजारी जी एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री विवेक रस्तोगी जी भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ,महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने हस्ताक्षर करके अभियान की शुरुआत की।
भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने कहां देश को जरूरत है स्वदेशी को अपनाने की देश के पीएम मोदी का साफ कहना है देश के भारतीय स्वदेशी को अपनी आत्मा समझे आज भारत में सुई से लेकर हवाई जहाज तक बनता है विवेक रस्तोगी ने कहा हम संकल्प ले हम खुद ओर अपने सम्पूर्ण परिवार को स्वदेशी वस्तु इस्तेमाल करने के लिए प्रेना देंगे भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ के नेतृत्व में तीन महीने तक लगातार यह अभियान चलेगा, , महापौर हरिकांत अहलूवालिया ओर सह संयोजक धीरज गोयल महानगर संयोजक अनिल अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे। आज आज के हस्ताक्षर अभियान के संयोजक महानगर के संयोजक अनुज मित्तल ओर देवेश खन्ना रहे ! अमित शर्मा महानगर मीडिया प्रभारी, दिनेश कोरी तरुण खटीक विजय पटेल बलवीर सिंह दिग्विजय शुभम शर्मा शैलेंद्र शर्मा नीरज शर्मा आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता ओर व्यापारियों ने भाग लिया। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा इतनी बारिश में भी बड़ी संख्या व्यापारी ओर भाजपा के कार्यकर्ताओ ने स्वदेशी अभियान में भाग किया यह साबित करता है अब स्वदेशी हर भारतीय की आवाज़ बन जाएगा विनीत शारदा बोले आज से 1 सितंबर से 15 सितंबर तक हर जिले के हर प्रमुख बाजार में स्वदेशी जनजागरण हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा 15 सितम्बर से 25 सितम्बर तक स्वदेशी अपनाने एवं विदेशी सामानों का बहिष्कार करने के लिए पेंपलेट वितरित किए जाएंगे। इसके बाद 11 सितंबर से 25 सितंबर तक प्रदेश के हर जिले कस्बे ओर बाज़ार में चौपाल लगाई जाएगी। इसमें व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा देश में निर्मित सामान बेचने और लोगों से ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की जाएगी।
विनीत शारदा ने कहा कि व्यापारिक गोष्ठियों के आयोजन के साथ साथ 26 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक हर जिले में बड़े व्यापारिक सम्मेलन होंगे जिनमें देश एवं प्रदेश के मंत्री एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने आजादी से पहले जो स्वदेशी अपनाने का आंदोलन शुरू किया था परन्तु सबसे ज्यादा जिस पार्टी को गांधी जी भारत की बागडोर सौंपी उसी कांग्रेस ने बापू गांधी के सपने ओर संकल्प को ध्वस्त करके स्वदेशी भारत में अपनी पहचान ना बना पाए 58 वर्ष सत्ता में रहने पर भी कांग्रेस ने स्वदेशी वस्तु का पुर जोड़ विरोध किया ओर विदेशी को भारत में घुसने ने मोका देकर भारत का अपमान लिया भारत की अर्थ व्यवस्था को बड़ी चोट पहुंचाने का काम कांग्रेस ने किया ! भारत के बेटे पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की धरती से जनता को स्वदेशी जनजागरण कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वाहन किया। स्वदेश भारत की आत्मा है। जब भारत की जनता देश में निर्मित कपड़े, जूते, घड़ी, मोबाइल फोन, लैप टॉप आदि ही इस्तेमाल करेगी तो इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और जल्द ही भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।मोदी जी द्वारा जीएसटी के स्लैब को सरल कर केवल 18 और 5 प्रतिशत किए जाने के प्रस्ताव से व्यापारी वर्ग बहुत उत्साहित है। G S T की दरे कम होने से देश का स्वदेशी बाज़ार में रौनक चार गुनी भर जाएगी भारत के लघु एवं कुटीर उद्योग को संजीवनी प्राप्त होगी ! शारदा ने कहां पूर्व की समाजवादी और कांग्रेस की सरकारों द्वारा देश और प्रदेश में कायम जंगलराज,भय और डर के माहौल को योगी जी और मोदी जी की सरकार ने ख़तम करके भाजपा सरकार में कानून का राज स्थापित कर भयमुक्त, रामराज वाली सरकार दी है।अब माफिया,आतंकवादी और लुट,खसोट करने वाले अपराधी या तो जेल में है या फिर परलोक पहुंच गए है या उत्तर प्रदेश छोड़ने पर मजबुर हो गए ! विपक्ष की तुष्टिकरण की राजनीति का खात्मा भाजपा की सबका साथ सबका विकास की राजनीति ने कर दिया है। भाजपा ने व्यापारियों के लिए 10 लाख का एक्सिडेंट बीमा , प्रधानमंत्री मुद्रा योजना , मैक इन इंडिया स्टार्टअप कोशल विकास योजना ,5 लाख का आयुष्मान योजना ओर देश प्रदेश में चहुमुखी विकास,व्यापारी कल्याण बोर्ड की स्थापना,नए नए एक्सप्रेस वे,सुलभ रेल मार्ग,सुलभ हवाई मार्ग उपलब्ध करवाए और बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण से व्यापार की बढ़ोतरी हुई है। विनीत शारदा ने कहा कांग्रेस ओर समाजवादी पार्टी के D N A में ओरगजेव ओर जिन्ना है जिन्हे हर बात में तुष्टिकरण ही सूझता है हर वक़्त झूट बोलना इनकी फितरत बन चुका है इनकी राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है भाजपा के कार्यकर्ता के जिस्म में भगवान राम ओर कृष्ण बस्ते है।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *