सिंदूर: दुश्मन को घर में घुसकर मारा

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

नई दिल्ली कायराना हरकत और हमला करने वालों का इंडियन आर्मी ने ललकार कर चुनौती देकर उनके अंजाम तक पहुंचा। इंडियन आर्मी अपने दुश्मन को भी कभी धोखे से नहीं मानती। पूरा चेलैंज देकर उसको जहनुम पहुंचाने का काम करती है, जैसा कि आपरेशन सिंदूर में इंडियन आर्मी के रणबांकुरों ने कर दिखाया। पूरी दुनिया में आज इंडियन आर्मी के शौर्य की चर्चा हो रही है। उसकी तारीफ की जा रही है। कश्मीर घाटी के पहलगाम में कायराना हरकत करने वालों को जिस प्रकार से इंडियन आर्मी ने मुंह तोड़ जवाब दिया है उससे हर एक देशवासी का सीना गर्ब से फूल गया है। हर एक भारतीय इंडियन आर्मी का फक्र कर रहा है। दुश्मन को घर में घुसकर मारा। साथ ही दुनिया को संदेश दे दिया किसी भारतीय की ओर आंख उठाकर भी कभी मत देखना, कब्र में से खोद कर जहनुम पहुंचा देंगे।

दुनिया में इंडियन आर्मी इसीलिए है सर्वे श्रेष्ठ, ज्यादा वक्त नहीं लगाती भूगोल बदलने में

पहलगाम में देश की बेटियों की मांग का सिंदूर नाेंचने वालों से इंडियन आर्मी ने बड़ा बदला लिया है। आतंकियों के सरगना अजहर महमूद जिसको पाकिस्तान अब तक पालता दुलारता रहा है, इंडियन आर्मी के रणबांकुरों ने उसका पूरा परिवार जहनुम में पहुंचा दिया। पत्नी व बेटे समेत कुल चौदह को मार गिराया। इस पराक्रम की पूरी दुनिया तारीफ कर रही है। साथ ही पूरी दुनिया को संदेश दिया है ये भारत है जब जब किसी ने आंख उठाने की जुर्रत की है तब तक बंगलादेश बना है। ज्यादा वक्त नहीं लगता इंडियन आर्मी को भुगोल बदलने में

MUSLIM: विधायक की आहूति पर हंगामा है क्यों बरपा

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *