बीते साल हुई प्रेस वार्ता में खुद ही स्वीकार किया था मृदुल जैन से हिसाब हो जाना, तो क्या प्रेम मामा के पास है सोना व नकदी
पुलिस ने की थी पंचों से भी पूछताछ, पुलिस की पूछताछ में पंचों ने ले लिया था यूटर्न, मंदिर की अवैध कमेटी पर क्राइम ब्रांच भी सख्त
मेरठ। सदर दुर्गाबाड़ी स्थित प्राचीन जैन मंदिर का सोना व एक करोड़ की नकदी क्या खुद को चुनाव अधिकारी बताने वाले प्रेम मामा के पास है, यह सवाल सदर जैन समाज पूछ रहा है। क्राइम ब्रांच की प्रेम मामा से पूछताछ के चलते यह सवाल सदर जैन समाज के लोगों द्वारा इसलिए भी पूछा जा रहा है क्योंकि जब मंदिर की तथाकथित कमेटी जिसको डिप्टी रजिस्ट्रार ने अवैध घोषित कर दिया था और वो फिर भी काविज थी, जब उसको लेकर पिछले साल रथ यात्रा से पहले ज्यादा हो हल्ला मचने लगा और राष्ट्रकवि सुरभ जैन सुमन ने आत्मदाह तक की चेतावनी दे डाली थी तब मंदिर जी में कुछ लोगों ने पंचों का प्रस्ताव रखा और पंच बना भी दिए गए। जब पंच बनाए गए थे उसके बाद बुलायी गयी प्रेस वार्ता में खुद प्रेम मामा ने माना था कि मृदुल जैन से हिसाब किताब हो गया है। सदर जैन समाज का मानना है कि यदि हिसाब किताब हो गया है तो क्या प्रेम मामा के पास वो सारा सोना व एक करोड़ की नकदी है। सदर जैन समाज की ओर से इस पूरे मामले को लेकर कानूÑनी लड़ाई लड़ रहे ऋषभ एकाडेमी के सचिव डा. संजय जैन का भी कहना है कि जो कुछ है वो समाज के सामने आना चाहिए। यहां यह भी याद दिला दें कि जो लोग पंच बनाए गए थे जब मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें बुलाकर पूछताछ शुरू की तो उन्होंने बाद में हाथ खडेÞ कर दिए थे और कह दिया था कि हमारा कुछ लेना देना नहीं।