मेरठ। शास्त्रीनगर डी ब्लॉक स्थिति बाले राम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर में नवरात्रि के उपलक्ष में मां दुर्गा के स्वरूप बेटियों के लिए निशुल्क कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका आयोजन शोतोकान चिकारा कराटे डू फेडरेशन इंडिया द्वारा किया गया। इसमें लगभग सौ से भी ज्यादा लड़कियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा व संस्था के अध्यक्ष डॉ तरुण गोयल व महासचिव शिहान सुनील कुमार ने किया।
इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य इन नवरात्रि के पावन दिनों में मां दुर्गा के स्वरूप हमारी बेटियों में आत्मनिर्भरता का संचार करना व उन्हें स्वावलंबी वह आत्मनिर्भर बनाना था। संस्था समय-समय पर महिला व बच्चियों के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन करती रहती है व निशुल्क तौर पर सभी महिलाओं में बच्चियों के लिए सेल्फ डिफेंस कोर्स का भी आयोजन करती रहती है। इस प्रकार का प्रयास अत्यंत उपयोगी व महिलाओं के लिए सार्थक सिद्ध होता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाज सेवी जूही त्यागी उपस्थिति रही। उन्होंने विजेता बच्चियों को मेडल पहनकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम के आयोजक सुनील कुमार को शुभकामनाएं दी। आयोजन में सुधा गुप्ता, गौरव शर्मा, एडवोकेट अजय भारद्वाज, आदित्य नारायण, अनुज तोमर आदि का सहयोग रहा।
ताकि बेटियां कर सकें हिफाजत..
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment