लद्दाख को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग करने वाले वांगचुक की पत्नी गीतांजली का भाजपा सरकार पर तीखा हमला
सोमन वांगचुक के समर्थन में राहुल गांधी से पहले कई बड़े नेता, सभी केंद्र की कार्रवाई को बताया ज्यादती, सोनम वांगचुक को रिहा करने की तेजी से उठी मांग, जोधपुर जेल में बंद हैं जयवायु कार्यकर्ता
नई दिल्ली। जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का साथ मिला है। इससे पहले देश के कई बड़े नेताओं ने वांगचुक की गिरफ्तारी व उन पर एनएसए लगाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर तरीखा हमला बोला। देश के कई नामचीन यूटयूबरों ने भी इसे सरकार की ज्यादती करा दिया, लेकिन अब सोनम के समर्थन में राहुल गांधी के आने के बाद यह मामला बड़ा बन गया है क्योंकि राहुल गांधी का सोनम वांगचुक के खिलाफ की गई एनएसए की कार्रवाई का विरोध करना अब अलग मायने रखता है। इसको केंद्र पर प्रेशर की नजर से देखा जा रहा है। राहुल गांधी से पहले प्रियंका गांधी, अरविंद केजरीवाल, डा, संजय सिंह, अखिलेश यादव, सिने स्टोर प्रकाशराज, आमिर खान सरीखी हस्तियां भी सोमन वांगचुक के समर्थन में खड़ी हैं।
पत्नी बोली पाकिस्तान में तो मोदी की तारीफ की थी उनके पति ने
सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) की पत्नी गीतांजलि अंगमो (Gitanjali Angmo) ने उनके पति पर Pakistan के साथ ‘लिंक्स’ के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने दावा किया कि उनके पति सोनम क्लाइमेट चेंज से जुड़े एक कार्यक्रम में भाग लेने पाकिस्तान गए थे। लेकिन वहां जाकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ की थी। इस कार्यक्रम में उन्होंने पीएम मोदी के द्वारा किए गए कामों का शानदार उल्लेख भी किया था। यहां बता दें कि 27 सितंबर को Ladakh के DGP ने वांगुचक के पाकिस्तान से ‘लिंक्स’ होने का आरोप लगाया था।