संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामा तय, YI के शेयरहोल्डर्स को समन भेजने की तैयारी में पुलिस, कोर्ट ने ED की चार्जशीट पर फैसला लेने को टाल
नई दिल्ली। नेशलन हेराल्ड मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व पूर्व सांसद सोनिया गांधी पर एफआईआर के बाद पूछताछ के दौरान उनकी अरेस्टिंग की आशंका जतायी जा रही है। हालांकि वो पहले से जमानत पर हैं। जानकारों की मानें तो नयी एफआईआर में उन्हें जमानत लेनी पड़ेगी। उल्लेखनीय है कि ईडी ने का दावा है कि ‘फर्जी रेंट रसीदें’ और ‘शेल कंपनी’ (कोलकाता की डॉटेक्स, जो 1 करोड़ ट्रांसफर कर चुकी) के जरिए की गई साजिश थी, जिससे 988 करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड हुआ। इस मामले में आरोपियों को भेजने की तैयारी कर ली गयी है। पुलिस YI के शेयरहोल्डर्स को समन कभी भी भेज सकती है। ED ने AJL-YI की कई संपत्तियों पर सेंट्रल एजेंसी की जब्ती जारी रखी है। विपक्ष (कांग्रेस) ने इसे ‘मोदी सरकार की बदले की राजनीति’ कहा, जबकि BJP (जैसे जयंत पावला) ने ‘कांग्रेस परिवार की भ्रष्टाचार की किताब’ बताया। विन्टर सेशन में यह मुद्दा गरमाने की उम्मीद।
SIR में बीएलओ की मौत से ध्यान भटकाने की साजिश
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि भाजपा की यह साजिश है। केवल राजनीतिक बदले की भावना से काम किया जा रहा है। पीसीसी के पूर्व सचिव वरिष्ठ जाट कांग्रेस नेता चौधरी यशपाल सिंह का कहना हे कि SIR के अभियान के दौरान बीएलओ की मौतों से देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए ही भाजपा और केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी काम कर रही है। लेकिन यह साजिश भी सफल होने वाली नहीं।