








सोफिया जानती हैं कि काया की ही माया है, बाकि सब कुछ छाया है, जो कभी भी अपनी नहीं हो सकती , इसी लिए वह इस काया से जितनी हो सकती है माय बटोर रही हैं। इसमें कुछ बुरा भी नहीं हैं।
नई दिल्ली मुंबई। सोफिया को भले ही किसी मूवी में काम ना मिला हो, लेकिन पॉपुलरिटी की बात करें तो मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज की किसी भी हिरोइन से सोफिया कम नहीं है। वह सु्पर और सेक्सी हैं। वो जानती हैं कि इस दुनिया और फिल्म इंडस्ट्रीज में केवल काया की ही माया है। सोफिया को लेकर तमाम बातें सुनने में आती हैं, हालांकि हम उन पर यकीन नहीं करते। चर्चा तो यहां तक है कि सोफिया ने अपनी वर्जेनिटी तक मोटी रकम लेकर बेची। इस तरहा की बेसिर पैर की बाते हमेशा ही हाई प्रोफाइल लोगों खासतौर से लड़कियों के बारे में कही जाती हैं। लेकिन सोफिया कभी भी ऐसी बेहूदा बातों को सीरियसल ली नहीं लेती हैं। वो सोशल मीडिया की स्टार हैं और रहेंगी। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर उनकी डासिंग तस्वीरें और वीडियो अक्सर अपलोड होती हैं। उनके फेन इसी प्रकार की उनकी वीडिया और पिक्चर का इंतजार भी करते हैं। उनकी सभी तस्वीराें में कुछ ना कुछ नया होता है। तमाम लड़कियां उनको कॉपी करती हैं। वो खुद ही सोफिया जैसा बनना चाहती हैं, लेकिन यह आसान नहीं है। इसके लिए काफी कुछ कर गूजरना पड़ता है। जो भी टीनेंजर सोफिया की कॉपी करना चाहती हैं, उनको हर बात और कम्पोमाइज के लिए तैयार रहना होगा। उसके बाद ही वो उस मुकाम को छू सकेंगी, जो सोफिया काफी पहले हासिल कर चुकी हैे। सोफिया ने भले ही आज तक किसी मूवी में काम ना किया हो, लेकिन उन्हं किसी मूवी की दरकार भी नहीं है। वो शानदार मुकाम पर हैं, क्योंकि वो समझ चुकी हैं कि काया की क्या माया है। बेस्ट ऑफ लक सोफिया। यूं ही अपने फेन काे अपनी हॉट-हॉट तस्वीरों और वीडियों से गरमाती रहो।