निगम के टैक्स बढ़ोत्तरी के खिलाफ सपा नेताओं को पत्र, पार्षदों व कई नेताओं ने की प्रदेश व्यापी आंदोलन की मांग
मेरठ/ मेरठ समेत प्रदेश के 17 नगर निगमों द्वारा जनता पर हाउस टैक्स, वाटर टैक्स व सीवर टैक्स बढ़ाए जाने के विरोध में सपा के प्रमुख नेताओं अखिलेश यादव, प्रो. राम गोपाल यादव, शिवपाल यादव, श्याम लाल पाल, गंगाराम निजी सचिव अखिलेश यादव आदि को पत्र भेजकर इनको जनता पर अत्याचार करार दिया। उन्होंने कहा कि टैक्स में यह बढ़ोतरी कर जनता पर बोझ डालने का कार्य काम किया है। इससे सामान्य वर्ग के गरीब लोगों के ऊपर टैक्स का बोझ डालकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है तथा स्वकर के नाम पर फॉर्म भरकर जमा करने एवं हाउस टैक्स के लिपिकों व ग्रहकर निरीक्षक हाउस टैक्स ऐआरवी कम करने के नाम पर लूटने का लाइसेंस प्रदान कर रहे हैं। नगर आयुक्त नगर आयोग एवं मुख्य कर निर्धारण अधिकारी सीटीओ को खुली लूट करने का लाइसेंस प्रदान किया गया है जिससे जनता में हाहाकार है। धर्म स्थलों को भी इससे नहीं बख्शा गया है। पत्र लिखने वालों में अफजाल सैफी, संगीता राहुल,रामदत्त शर्मा, आस मोहम्मद मलिक, मुस्तकीम मलिक, हाजी इकराम सैफी, इकरामुद्दीन बालियान, हाजी आदिल अंसारी, हिफिजुर रहमान अंसारी, हाजी नूर आलम, पार्षद रशीद अंसारी, हाजी सरताज कुरैशी शामिल हैं