खाली कुर्सियों के सामने भाषण

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

इजराइल और ईरान के बीच नजर आ रहे हैं भयंकर जंग के आसार, परमाणु युद्ध से डरी है दुनिया दो खेमों में बंटी,

WhatsApp Group Join Now

यूनाइटेड नेशन में इजराइल के पीएम नेतन्याहू हुए शर्मिंंदा, खाली कुर्सियों के सामने दिया भाषण, दुनिया के ज्यादातर देशों ने किया बॉयकॉट

नई दिल्ली/ वाशिंगटन। संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के पीएम नेतन्याहू को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। यूएन मंच पर जब वह भाषण देने को पहुंचे तो तमाम देशों के प्रतिनिधियों ने उनका बॉयकॉट कर दिया। ये तमाम देश यूएन का हाल छोड़कर चले गए। इजराइली पीएम का भाषण केवल खाली कुर्सियों ने सुना। बॉयकॉट करने वाले देशों में केवल मुस्लिम देश ही नहीं बल्कि अफ्रीका तथा यूरोप के भी कई देश शामिल रहे। केवल अमेरिका सरीखे देश के प्रतिनिधि को ही नेतन्याहू अपना भाषण सुनाते रहे। इस दौरान वह फिल्सतीन पर जमकर बरसे। उन्होंने फिलिस्तिनयों को आतंकियों की संज्ञा दी और कहा कि फिलिस्तीनियों को बसना ठीक वैसा ही होगा जिसे अमेरिका में 9/11 के हमले के बाद अलकायदा को बसाना और उनके रहते हुए यह कभी नहीं होने दिया जाएगा।

बायकॉट पर खामेनेई का तंज

इरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला खामेनेई ने बायकॉट को लेकर इजराइल पर जबरदस्त तंज कसा है। धार्मिक नेता ने कहा कि इजराइल विश्व में अपनी विश्वसनीयता खो चुका है। जायोनी शासन इसी के लायक भी है। कोई भी देश केवल अमेरिका को छोड़कर उसके साथ नहीं हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका देश फिलिस्तिनयों के लिए कुछ भी करेगा, इजराइल को हमलों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। ईरान इजरायल को कभी नहीं बख्शेगा। वहीं दूसरी ओर कई देशों का प्रस्ताव यूएन में यह भी आया कि तमाम देशों की शांति सेना फिलिस्तिन में तैनात की जानी चाहिए। इसी के चलते दोनों देशों के बीच परमाणु जंग के आसार नजर आने लगे हैं। ईरान ने इज़राइल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमलों से जवाब दिया है। 21-22 जून 2025 की रातोंरात, अमेरिका ने फोर्डो, नतांज़ और इस्फ़हान में ईरानी परमाणु प्रतिष्ठानों पर सैन्य हमले किए । 23 जून को, ईरान ने कतर में एक अमेरिकी हवाई अड्डे पर हमला करके जवाबी कार्रवाई की , जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *