ऋचा सिंह ने कराया आयोजन, अमरनाथ त्यागी व रीटा ने किया सहयोग, पल्लवपुरम फेज-2 में हुआ आयोजन
मेरठ। मेरठ वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋचा सिंह के नेतृत्व में तथा एसोसिएशन के सचिव अमरनाथ त्यागी के साथ मिलकर, रीटा वर्मा के विशेष सहयोग से उदय सिटी , पल्लवपुरम फेज २ में गाँव के बच्चों के लिए “खेल जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अमरनाथ त्यागी ने बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि खेलते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किन गलतियों से बचना चाहिए।
खेल से मानसिक व शारीरिक विकास
ऋचा सिंह ने बच्चों के माता–पिता को संबोधित करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि बच्चों को खेलों में प्रोत्साहित करने से उनका आत्मविश्वास, अनुशासन और स्वास्थ्य तीनों मजबूत होते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। लोगों ने बताया कि यह कार्यक्रम बेहद सफल रहा। सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों से आए बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और खेलों को लेकर नई प्रेरणा व जागरूकता प्राप्त की।