आनप-शनाप वृद्धि से लोगों में नाराजगी, पा नेताओं का हाउस टैक्स बहिष्कार का एलान, बढ़ी दरें बापस लेने की मांग
मेरठ। हाउस टैक्स में की गई अनाप-शनाप वृद्धि से महानगर के तमाम वार्ड में लोगों में जबरदस्त नाराजगी है। इस नाराजगी का शिकार उन वार्ड के पार्षद हो रहे हैं जहां हाउस टैक्स में भारी वृद्धि कर बिल भेजे गए हैं। लोग इन बिलों को लेकर वार्ड के पार्षदों के पास जा रहे हैं और पार्षदों की स्थिति इस मामले में पूरी तरह से लाचारी भरी नजर आ रही है। कुछ ने तो साफ कह दिया है कि हाऊस टैक्स का स्टाफ कुछ नहीं सुन रहा है। वहीं दूसरी ओर आरोप है कि जो लोग निगम के लिपिक की जेब गरम कर रहे हैं उनके हाउस टैक्स घटा दिए जा रहे हैं।
नहीं जमा करेंगे बिल
अब इस मामले में सपाइयों ने हाऊस टैक्स के बिलों के बहिष्कार का एलान किया है। संगठन के दक्षिण विधान सभा के अध्यक्ष चौधरी आस मोहम्मद व नगर निगम समाजवादी पार्टी पार्षद दल के नेता अफजाल सैफी नेें कहा है कि नगर निगम के नगर आयुक्त एव मुख्य कर निर्धारण अधिकारी वेयर हाउस टैक्स के इंस्पेक्टर्स व लिपिक वर्ग मनमानी के कारण नगर निगम क्षेत्र के गृह स्वामियों व्यापारी वर्ग पर अनावशयक तरीके से वृद्धि करके आम जनता की कमर तोड़ने का काम किया है जिसकी समाजवादी पार्टी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि कोई भी बढ़े हुए बिल ना जमा ना करें जब तक बड़ी हुई दर और नगर निगम वापस नहीं लेता है तब तक कोई भी गृह स्वामी बिल जमा नहीं करेगा।
कैंपों का करें बहिष्कार
साथ ही शहर के तमाम वार्ड लगने वाले हाऊस टैक्स कैंपों का बहिष्कार करने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री जनता पर आर्थिक भार डालने वाले अधिकारी जीआईएस सर्वे को तत्काल वापस लेकर आम जनमानस को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि स्वकर फॉर्म बिल्कुल न भरे नगर निगम का कोई अधिकारी या मुख्य कर निर्धारण अधिकारी या कर निर्धारण अधिकारी अथवा ग्राहकर निरीक्षक या ग्रह कर लिपिक ग्रहकर वसूली करने के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए तथा हाउस टैक्स में आम जनता को राहत देने के लिए ओ टी एस योजना को लागू किया जाए जिससे आम जनता को राहत मिल सके तथा गृह कर विभाग में फैले हुए भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए एव जनता से बड़ा हुआ कर वसूल ना किया जाए। यदि निगम अफसर बाज नहीं आए तो सपा निगम के खिलाफ हल्ला बोल करेगी।