संस्कारी रहे इस पोस्ट से दूर..

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

OTT पर कम बेबी कम की बाढ़, फैमली के साथ नहीं देख पाओगी, बेडरूम में केवल बॉय फ्रैंड या गर्ल फ्रैंड के साथ लेना मजा

नई दिल्ली। आप यदि संस्कारी हैं तो कृपा यही रुक जाएं यदि नहीं हैं तो कृपा आगे बढ़ते चले जाएं। इसके अलावा इस पोस्ट को अकेले में ही देखें या फिर दोस्त के साथ देखें। आपको पहले ही सावधान किया गया है। और यदि पसंद आए तो लोग और सब्सक्राइब तथा शेयर जरूर करें… ओटीटी प्लेट फार्म पर कुछ ऐसी मूवी या कहें सीरियल हैं जिन्हें आप भूलकर भी फैमली के साथ देखने की गलती मत करना। इन सीरियल में कुछ ऐसे कामुक सीन हैं जो फैमली के साथ ना ही देखो तो अच्छा है हां यादि फ्रेंड या फिर गर्ल फ्रैंड के साथ हैं तो इनका जरूर इंज्वाय करना क्योंकि ये बनाए ही ऐसे ही खास मौके लिए गए हैं। इनमं से एक में तो तमन्ना भाटिया ने आग लगा दी हे। एक अन्य में राधिक आप्टे न्यूड बेडरूम सीन में नजर आएगी।

सर्दी में दिला रही गर्मी का अहसास

ओटीटी पर कई सीरियल बेहद हाट हैं। इनको देखने और इज्वाय नहीं कर रहे हैं तो फिर आप अपने दोस्तों के बीच मर्दानगी को लेकर ट्रोल होने लगेंगे। सर्दी का मौसम, लंबी रातें, और नई-नई बोल्ड फिल्में OTT पर आ रही हैं। लेकिन भाई साहब, ये वाली लिस्ट फैमिली के साथ नहीं चलेंगी! पिता जी आ गए तो गालियों के साथ स्वागत करते हुए पूछ लेंगे कि ये क्या गंद देख रहा है!”

इनको केवल अकेले में देखें

X पर अभी #AloneWatchOnly ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, “मम्मी अचानक कमरे में घुसीं तो लैपटॉप उल्टा कर दिया। अब वो सोच रही हैं मैं UPSC की तैयारी कर रहा हूँ 😂” पोस्ट को 3 लाख लाइक्स! तो चलिए, वो खतरनाक 7 फिल्में/वेब सीरीज जिन्हें अकेले, बेडरूम बंद करके, वॉल्यूम लो और हेडफोन ऑन करके ही देखना है:- तमन्ना भाटिया वाला सेगमेंट तो सीधे दिल का Wi-Fi हैक कर लेगा। वाइब्रेटर वाली सीन में दादी जी साथ बैठी हों तो घर में भूचाल आ जाएगा! Gandi Baat Season 8 (ALT Balaji) – नाम ही काफी है। गांव की देसी आंटियों का बोल्ड अवतार। पापा ने देख लिया तो अगले दिन से “बेटा, गांव चलें?” बोलेंगे। Mastram Re-release (MX Player) – 90s की वो वाली ‘नीली किताब’ अब स्क्रीन पर। अंकल जी के साथ देखोगे तो वो पूछेंगे, “ये तो हमारी जमाने की कहानियां हैं!”

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *