नई दिल्ली। गांधी जयंती के मौके पर सनी संस्कारी रिलीज हुई जबकि कंतारा टू की स्क्रिनिंग हुई, लेकिन रिकबरी की बात करें तो कंतारा टू बाजी मार गई। कंतारा टू की बुकिंग ने धूम मचाई है। सनी की संस्कारी को लेकर जो दावे व उम्मीद की जा रही थी वो दर्शकों के पैमाने पर खरी नहीं उतर सकी। कंतारा ने ही सनी संस्कारी का मार्केट डाउन कर दिया, हालांकि दर्शकों की मानें तो यूं कहने को सनी संस्कारी कोई बुरी मूवी नहीं है, लेकिन जहां तक मार्केट की बात है तो वह पहले दिन तो कंतारा टू के साथ नजर आ रहा है, आगे क्या पोजिशन रहेगी यह कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन जिन्होंने कंतारा वन देखी उनका रिव्यू कंताना टू के फेवर में जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को भी काफी अच्छे कमेंट मिल रहे हैं। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी नजर आ रही है। साथ ही सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल ने का काम भी अच्छा बताया जा रहा है। सनी संस्कारी को फैमली के साथ बैठकर देखा जा सकता है। कंतारा की स्क्रीनिंग की बात करें तो सोशल साइटों पर एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है जिसमें कंतारा के ऋषभ की पत्नी प्रगति शेट्टी मूवी के एक्टर के सीने से चिपक कर सुबक रहीं हैं। यह वीडियो मूवी की स्क्रीनिंग के दौरान शूट किया गया बताया जा रहा है।