सनराइज ग्रीन्स में गणेश उत्सव 

सनराइज ग्रीन्स में गणेश उत्सव 
Share

सनराइज ग्रीन्स में गणेश उत्सव,  ब्रह्मांड में प्रथम पूजनीय भगवान श्री गणेश की चतुर्थी के अवसर पर गाजियाबाद के सनराइज़ ग्रीन्स अहिंसा खंड की श्री गणेश उत्सव सेवा समिति द्वारा लगातार तीसरे साल श्री गणेश स्थापना – विसर्जन का विहंगम कार्यक्रम आयोजित किया। साथ ही सम्पूर्ण सोसायटी के लिए जागरण और विशाल भंडारा का भी आयोजन समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था सप्तरंगी गणेश पंडाल और श्री गणेश जी का भव्य स्थापना मंदिर। लगभग दो सौ किलो मिठाई एवं लड्डू का वितरण समिति द्वारा निवासियों के लिए किया गया। इस उत्सव का एक और आकर्षण था सेल्फ़ी विद् गणेश जहां श्री गणेश डॉक्टर और इंस्पेक्टर रूप में बच्चों को लुभा रहे थे। रेज़िडेंट के लिए गणेश मेले का भी आयोजन समिति ने किया था जिसमें विभिन्न प्रकार के आधुनिक पद्धति के स्टाल ने सबका मन मोह लिया समिति के लगभग चालीस सदस्य है जो हर साल इस संकलप के साथ गणेश लेकर आते हैं की हर साल उनका आकार भव्य करते जाएँ। दो दिन चले इस आयोजन में सभी निवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और आनंद उठाया। विसर्जन के वक्त गुलाल होली से सभी ने बप्पा को विदा किया। इस आयोजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम शहर श्री गम्भीर सिंह ने भी शिरकत की और भंडारा प्रसाद भी ग्रहण किया। रेज़िडेंट का कहना है की इस प्रकार का भव्य और योजनाबद्ध आयोजन सनराइज़ में पहली बार हुआ है। समिति ने इसके लिए सभी को आभार प्रकट किया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *