बीस साल से जमे हैं सोफीपुर बिजलीघर पर तेजेन्द्र कुमार, तवादला हुआ तो सेटिंग गेटिग से वहां आ गए
मेरठ। बीस साल से सोफीपुर बिजलीघर की ऐसी बुरी आदत पड़ गई की इसका मोह छोड़ने को ही तैयार नहीं तवादला हुआ और फिर जुगाड़ ऐसा लगाया कि फिर से इसी बिजलीघर आ गए। तेजेन्द्र को साेफीपुर बिजलीघर से दिल्ली रोड रामलीला बिजलीघर पर तवादला किया गया था। पीवीवीएनएल एमडी के आदेश पर ये तवादले बड़े स्तर पर किए गए थे, उसी क्रम में तेजेन्द्र का भी यहां से तवादला कर दिया गया था। इनका तवादला प्रशांत कुमार कर गए थे। उनका यहां से तवादला हो गया। उनका चार्ज महेश कुमार पर आ गया। उन पर अब एसई का भी चार्ज है। तेजेन्द्र कुमार पूर्व में महेश कुमार का करीबी भी रह चुका है। उसी का फायदा उठाकर उसने अपना तवादला एक बार फिर से सोफीपुर बिजलीघर पर करा लिया। यानि एमडी के जिस आदेश के तहत उनका तवादला किया गया, उसका वायलेंस कर दोबारा से वह सोफीपुर बिजलीघर पर आ जमा। कुछ लोगों ने बताया कि पूर्व में उसको शीलकुंज और अंसल वहां के लोग पीट भी चुके हैं। उसके बाद भी ना जाने ऐसा क्या है कि बीस साल एक ही बिजली घर पर जमे रहने के बाद वह दोबारा इस बिजली घर पर आ गए और इसका मोह छोड़ने को कतई तैयार नहीं। ऐसा आमतौर पर तभी होता है जब बिजलीघर मलाईदार होता है। उम्मीद है कि एमडी इस मामले का संज्ञान लेंगी।