सरेंडर करो या मरो

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

हमास के दो सौ लड़ाके सुरंग में फंसे, ना बाहर आ रहे ना सरेंडर कर रहे, इजराइल ने सुरंग में सीमेंट कंकरीट भरना किय शुरू, मौत की पुष्टि नहीं

नई दिल्ली/यरुशलम/गाजा। अमेरिका की मध्यस्थता केबाद हुई युद्ध विराम के बीच इजराइल ने हमास के दो सौ लड़ाके एक सुरंग में घेर लिए हैं। इजराइल का कहना है कि या तो सरेंडर करो या फिर मरो, जैसे इन लड़ाकों का दोनों ही हालत में मरना तय माना जा रहा है। यदि बाहर नहीं आए तो सीमेंट व कंकरीट से सुरंग में जिंदा कबर बन जाएंगी और निकले तो मौत इंतजार कर रही है। हालांकि हमास ने अपने लड़ाकों के लिए सुरक्षा गलियारे की मांग की है, जिसे ठुकरा दिया गया है। जिंदा दफन’ की खबरें ज्यादातर सोशल मीडिया और अनौपचारिक रिपोर्ट्स से। आधिकारिक सूत्रों (टाइम्स ऑफ इजराइल, Ynet, Al Jazeera) में सिर्फ “ट्रैप्ड” और “कंक्रीट भरना” का जिक्र, मौत की पुष्टि नहीं। पहले भी IDF ने टनल्स सील किए, लेकिन जिंदा दफनाने के दावे असत्यापित रहे। युद्धविराम नाजुक है, ये मुद्दा नई टेंशन पैदा कर सकता है।

राफा के इलाके में हैं फंसे

इजराइल-हमास युद्धविराम के बीच दक्षिणी गाजा के राफा इलाके में करीब 150-200 हमास लड़ाके सुरंगों में फंस गए हैं। इजराइली सेना (IDF) ने इन सुरंगों के शाफ्ट में सीमेंट भरना शुरू कर दिया है, ताकि लड़ाकों को बाहर आने पर मजबूर किया जाए या उन्हें खत्म किया जाए। सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स में ‘जिंदा दफन’ की अफवाहें वायरल हैं, लेकिन कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि लड़ाके मारे गए। फा के जेनिना इलाके में ‘येलो लाइन’ (इजराइली कंट्रोल जोन) के पीछे 150-200 हमास लड़ाके मार्च 2025 से फंसे हैं। वे हथियार डालकर बाहर नहीं आ रहे। IDF ने कहा: “या सरेंडर करें या खत्म हो जाएं।” IDF की कॉम्बैट इंजीनियरिंग यूनिट और नाहल ब्रिगेड सुरंगों में कंक्रीट डाल रही है। रेडिट और कुछ रिपोर्ट्स में दावा: ये ‘टॉम्ब’ (कब्र) बना रही है। हमास ने इसे “युद्धविराम उल्लंघन” बताया। हमास चाहता है कि लड़ाके हथियार डालकर हमास कंट्रोल एरिया में जाएं। अमेरिका दबाव डाल रहा, लेकिन PM नेतन्याहू ने साफ इनकार किया: “कोई सेफ पैसेज नहीं।” हमास ने प्रस्ताव दिया कि फंसे लड़ाकों के बदले 2014 में मारे गए इजराइली सैनिक हदार गोल्डिन का शव लौटाएगा। IDF चीफ: सिर्फ शव के बदले रिहाई संभव।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *