
ब्लास्ट में सुसाइट बाम्बर की आशंका से इंकार नहीं, सुरक्षा ऐजेसिंयों के लिए चिंता की बात, कार ब्लास्ट निश्चत रूप से सुरक्षा में बड़ी चूक
नई दिल्ली। कार ब्लॉट की वारदात को दिल्ली वाले सुरक्षा में बड़ी चूक करार दे रहे हैं। इसके अलावा आशंका है कि कार ब्लास्ट करने वाला सुसाइट बाम्बर हो सकता है, यदि वाकई ऐसा हुआ है तो यह सुरक्षा और जांच ऐजेन्सियों के लिए परेशानी का सबब हो सकता है, क्योंकि देश की राजधानी में यह आतंक का नया तरीका सामने आया है। इससे पहले इस प्रकार की घटनाएं आमतौर पर अफगानिस्तान में देखने व सुनने में आती थीं। अमेरिका, चीन, इजरायल आदि ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
जैश ए मोहम्मद से जुड़े हो सकते हैं तार
बम ब्लास्ट के तार आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े हो सकते हैं। राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम करीब 6:52 बजे एक ह्युंडई i20 कार में हुए भीषण विस्फोट में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से ज्यादा घायल हैं। गृह मंत्रालय ने मामले की जांच एनआईए को सौंप दी है। पुलिस ने UAPA, विस्फोटक अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। वहीं दूसरी ओर लाल किला 13 नवंबर तक बंद, मेट्रो स्टेशन के गेट 1 और 4 सील कर दिया है। एनसीआर समेत पूरे देश में हाई अलर्ट, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, केरल आदि में सघन चैकिंग सुप्रीमकोर्ट में सीजेआई ने दो मिनट का मौन रखा।
गृहमंत्री अमित शाह ने की हाई लेबल बैठक
- मृतक संख्या: 13 (कई स्रोतों में 9-13 के बीच, LNJP अस्पताल में पुष्टि)। घायलों में से कई की हालत गंभीर।
- प्रधानमंत्री का बयान: भूटान दौरे पर पीएम मोदी ने कहा, “दिल्ली की भयावह घटना ने सभी को दुखी किया। षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा, जिम्मेदारों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।”
- गृह मंत्री अमित शाह: उच्चस्तरीय बैठक की, सभी एंगल जांचे जा रहे।
मुख्य संदिग्ध और जांच:
- डॉ. उमर मोहम्मद: जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े रेडिकल डॉक्टर्स ग्रुप का सदस्य, सुसाइड बॉम्बर माना जा रहा। कार में उसकी मौत की आशंका।
- फरीदाबाद कनेक्शन: 9 नवंबर को फरीदाबाद में 2900 किलो विस्फोटक बरामद, डॉ. मुजम्मिल गनी और अन्य गिरफ्तार। दिल्ली ब्लास्ट उसी मॉड्यूल का हिस्सा।
- गिरफ्तारियां: पुलवामा से डॉ. सज्जाद अहमद (उमर का दोस्त), गुरुग्राम से कार मालिक मोहम्मद सलमान व कई अन्य भी हिरासत में
- कार का सफर: 7 बार खरीद-बिक्री, फरीदाबाद से दिल्ली तक 11 घंटे। हाई इंटेंसिटी केमिकल बम (अमोनियम नाइट्रेट) का इस्तेमाल।