सात ओवरों से दर्ज करायी जीत, न्यूजीलैंड ने बनाए 209 रन, सूर्या और ईशान किशन की आतिशी बल्लेबाजी
नई दिल्ली/रायपुर। एक शून्य से आगे चल रहे भारत का न्यूजीलैंड के साथ दूसरा T-20 रायपुर में खेला गया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में शुक्रवार को टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में इंडिया ने सात विकेट के अंतर से दूसरा मैच भी जीत लिया। जीत के लिए मिले 209 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने आतिशी अंदाज में 15.2 ओवर में हासिल करके न्यूजीलैंड को रायपुर में 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। 16वें ओवर की दूसरी बॉल पर शिवम दुबे ने एक रन लेकर भारत को जीत दिला दी। इसी के साथ भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। तेज शुरुआत के बाद कीवी टीम ने दो विकेट जल्दी जल्दी गंवाए लेकिन इसके बाद रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स ने टीम को मुश्किल से उबारा। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सेंटनर ने नाबाद 47(27) रन की पारी खेली। वहीं रचिन रवींद्र ने 44, टिम सीफर्ट ने 24 रन की पारी खेली। भारत के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट कुलदीप यादव ने लिए। हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे एक-एक विकेट अपने नाम अपने नाम करने में सफल रहे। तीसरा मैच 25 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा।
ये रहा दूसरे मैच में खास
सूर्या ने 23 बॉल पर टी-20 करियर की 23वीं फिफ्टी लगाई। 23 मैचों के बाद उनके बल्ले से अर्धशतक आया है। इनके अलावा ईशान किशन (32 बॉल पर 76 रन) ने 2 साल एक महीना और 28 दिन बाद फिफ्टी लगाई। न्यूजीलैंड के जैक फाउक्स ने 67 रन खर्च किए। वे एक पारी में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले कीवी गेंदबाज बने हैं।
बिखरी हुई नजर आ रही है कंगारूओं की टीम
भारत के दौरे पर आयी न्यूजीलैंड की टीम भारतीय टीम के सामने अभी तक बिखरी हुई नजर आ रही है। विदर्भ में खेले गए पहले और आज रायपुर में खेले गए दूसरे मैच में एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि न्यूजीलैंड की टीम ने अपना दबदबा कायम किया हो। दोनों टीमों के यदि खिलाड़ियों की बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा। न्यूजीलैंड की टीम में मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, बेवन जैकब्स, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिन्सन, जिमी नीशम, ईश सोढ़ी, जैक फाउल्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रैसवेल, रचिन रविंद्र, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, जैकब डफी।