तेल को लेकर अरबों में तनाव

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

क्षिणी अलगाववादी ग्रुप साउदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल (STC) को चेतावनी, तेल समृद्ध इलाके पर किया कब्जा, STC के कब्जे में राष्ट्रपति का महल भी

नई दिल्ली/UAE। अरब के तेल को लेकर सबसे समृद्ध माने जाने वाले हदरमौत और अल-महरा प्रांत पर कब्जे के लेकर अरबाें में तनाव है। साऊदी अरब ने दक्षिणी अलगाववादी ग्रुप साउदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल (STC) पीछे हट जाने की चेतावनी ही नहीं दी है बल्कि हवाई हमले भी किए हैं। इस घटना के बाद यमन में अफरा-तफरी का माहौल है। वहां हथियारबंद कई गुट आमने सामने हैं। बताया गया है कि दिसंबर शुरू में में UAE समर्थित STC ने हदरमौत और अल-महरा प्रांतों पर नियंत्रण कर लिया, जहां तेल संसाधन और महत्वपूर्ण सीमाएं हैं। इतना ही नहीं इससे बड़ी घटना यह है कि STC ने Aden में राष्ट्रपति महल भी अपने कब्जे में ले लिया। राष्ट्रपति का महल कब्जे में लेने की घटना में जंग की आग में घी डालने का काम किया है। तमाम घटनाक्रम का सीधा असर सऊदी-UAE संबंधों पर असर पर पड़ रहा है।

पीछे हट जाने की चेतावनी

इस धटना के बाद साऊदी अरब ने STC को कब्जे छोड़कर पीछे हट जाने की भी चेतावनी दी। सऊदी अरब ने STC को “अनुचित escalation” कहा और वापसी की चेतावनी दी इसके लिए । दूसरी ओर STC के लड़ाकों ने सऊदी विमानों पर हदरमौत में उनके ठिकानों पर हमले के गंभीर आरोप लगाए। बीती 27 दिसंबर को सऊदी नेतृत्व वाले कोएलिशन ने कहा कि अगर STC ने de-escalation को नुकसान पहुंचाया तो फिर बड़े हवाई हमले के लिए तैयार रहे। जानकारों का कहना है कि सारे फसाद की जड़ तेल समृद्ध इलाके हैं। वहीं दूसरी ओर अब UAE भी साऊदी अरब के समर्थन में खुलकर उतर आया है। STC के लिए यह बुरी खबर है।

यमन में बढ़ेगी अशांति

इस सारे घटनाक्रम की कीमत यमन को चुकानी पड़ सकती है। वहां गृहयुद्ध सरीखे आसार नजर आने लगे हैं। दरअसल में यमन 2014 से गृहयुद्ध में है। उत्तर में ईरान समर्थित हूती नियंत्रण में हैं, जबकि दक्षिण में सऊदी समर्थित सरकार और UAE समर्थित STC के बीच विभाजन बढ़ रहा है। यह तनाव हूती के खिलाफ एकजुट मोर्चे को कमजोर कर सकता है।

- Advertisement -

यह घटना अरब देशों में सबसे बड़ी है क्योंकि यह सऊदी-UAE संबंधों पर असर डाल रही है और यमन को फिर से अस्थिर कर सकती है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय एकता की अपील कर रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *