विदिशा। कामधेनु मंगल वाटिका विदिशा मध्य प्रदेश में फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश टेंट डीलर वेलफेयर सोसाइटी की प्रादेशिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष विपुल सिंघल , महामंत्री सरदार करतार सिंह कोच्चर , चेयरमैन दादू सेठ पुरोहित द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
विपुल सिंघल ने कहा कि टेंट व्यवसाय देश के हर व्यक्ति के जन्म से मृत्यु तक प्रत्येक कार्य में साथ देता है। केंद्र सरकार से टेंट व्यवसायियों पर लगे जीएसटी को 18% से घटाकर 5% किए जाने की मांग की गई ।ऑल इंडिया टेंट के राष्ट्रीय महासचिव सरदार करतार सिंह कोच्चर द्वारा जीएसटी एम एस एम ई पर सेमिनार किया।महाराष्ट्र राज्य के अध्यक्ष दादू सेठ पुरोहित ने सरकार से एम एस एम ई मैं पंजीकृत व्यवसाईयों को उद्योग नगर में भूमि आवंटित करने को कहा।
इस मौके पर मध्य प्रदेश टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव जैन ,महामंत्री सतनाम सिंह होरा, राजस्थान के अध्यक्ष राजकुमार गौतम, उत्तर प्रदेश से अध्यक्ष विजय सिंह ,पंजाब से अध्यक्ष दिनेश कटारिया, दिल्ली से अध्यक्ष विजेंद्र मान, मनीष यादव सहित बड़ी संख्या में टेंट व्यवसायी मौजूद रहे।
टैंट एसो. की विदिशा में बैठक

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment