बापू की प्रतिमा पर ली शपथ, सपा के पार्षद व पूर्व पार्षद रहे मौजूद, संविधान विरोधियों को उखाड़ने का संकल्प
मेरठ। समाजवादी पार्टी के पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने रविवार को टाउन हाल में संविधान की रक्षा की शपथ ली और कहाकि देश आस्था से नहीं बल्कि संविधान से चलेगा। तमाम सपाई शहर के टाउन हॉल गांधी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास जमा हुए। उन्होंने संविधान दिवस पर शपथ ली गई कि देश आस्था से नहीं संविधान से चलेगा और संविधान से खिलवाड़ करने वाले शक्तियों को देश से उखाड़ फेंकने का संकल्प लेते हुए कहा कि देश धर्मनिरपेक्षता समाजवाद समानता एवं शैक्षिक बराबरी सामाजिक छुआछूत के खिलाफ संविधान में प्रावधान है कि कोई छोटा और बड़ा नहीं है। सबको एक समान अधिकार देने का काम बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा किया गया है।
देश में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सम्मान और संविधान को बचाने की जरूरत है संविधान और डॉक्टर साहब भीमराव अंबेडकर के सम्मान को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी संकल्पबद्ध हैं। डॉ राम मनोहर लोहिया और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कहा करते थे कि जिंदा को में 5 साल इंतजार नहीं करतीं। आज सांप्रदायिकता धार्मिकता और कट्टरता केखात्मे के लिए संविधान को बचाना जरूरी है भाजपा और एनडीए मनुस्मृति के संविधान को लागू कर देश के संविधान का अपमान करना चाहती है जिसका परिणाम है कि पूरे देश में एसएआर लागू किया गया है, जबकि बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ने संविधान में सभी को मताधिकार देने का न केवल वादा किया बल्कि संविधान में संकल्पित करने का भी कार्य किया है।
एसएसआर का करें विरोध
इसलिए एसएआर का सभी राजनीतिक दलों को विरोध करना चाहिए और भारतीय संविधान में दिए गए मतदान के मौलिक अधिकार की रक्षा की जानी चाहिए और यह सब संविधान की मूल प्रस्तावना का हिस्सा है संविधान दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर शपथ लेने वालों में पूर्व पार्षद दल नेता अफजाल सैफी, सिवाल खास विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी संगीता राहुल,शहर विधानसभा अध्यक्ष शाहिद पहलवान, पूर्व पार्षद एवं समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव महमूद इकबाल कस्सार, वरिष्ठ नेता अमर सिंह जाटव, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद चांद सलमान अंसारी, मोहम्मद सुहैल, सैफी सुहेल खान आदि उपस्थित रहे।