केएल राहुल ने जीता टास, अच्छी शुरूआत के बाद भी प्रेशर में साउथ अफ्रिका, निर्णायक साबित हो सकते हैं विराट व रितुराज
नई दिल्ली/विशाखापटनम। अफ्रीका के साथ खेले जा रहे वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला भारत के लिए सही साबित हुआ। केएल राहुल ने टॉस जीता और बॉलिंग चुनीं। दक्षिण अफ्रीका ने मैच की मजबूत शुरूआत का प्रयास किया, लेकिन रविंद्र जडेजा ने कमाल कर दिया। पहले विकेट के रूप में रेयान रिकेल्टन को आउट करने के बाद जडेजा ने कप्तान टेंबा बावुमा को 48 रन पर पवेलियन लौटाया। बावुमा का विकेट ऐसा आया कि उन्होंने कट शॉट खेला, लेकिन गेंद विराट कोहली के हाथों कैच हो गई। अब दक्षिण अफ्रीका 21 ओवर के बाद 134/2 पर है। क्विंटन डी कॉक 21(24) और बावुमा 19(32) ने पावरप्ले के बाद 42/1 का स्कोर बनाया था, लेकिन अब दबाव भारत पर है।
विराट व रितुराज पर नजर
भारत की नजरें विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ पर हैं, जिन्होंने पिछले मैच में शतक लगाए थे। दक्षिण अफ्रीका के लिए बावुमा की अनुपस्थिति में एडेन मार्कराम और डेवाल्ड ब्रेविस पर जिम्मेदारी होगी। मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू हुआ। पहला वनडे (रांची, 30 नवंबर): भारत ने 17 रनों से जीत हासिल की। दूसरा वनडे (रायपुर, 3 दिसंबर): दक्षिण अफ्रीका ने 359 रनों का पीछा करते हुए 4 विकेट से जीतकर सीरीज बराबर की। एडेन मार्कराम (110) और मैथ्यू ब्रीट्जके की अर्धशतकों ने कमाल किया।