देश का किया नाम रौशन

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

मेरठ। अमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में भाग लेकर जगदीश चौधरी ने दुनिया भर में देश का नाम रौशन किया है। इस मौके महानगर भाजपाध्यक्ष विवेक रस्तौगी ने उनको सम्मानित किया। महानगर भाजपा के प्रवक्त अमित शर्मा ने बताया कि महानगर भाजपाध्यक्ष ने विवेक रस्तोगी ने सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक जगदीश चौधरी के कंकरखेड़ा स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी। जगदीश चौधरी ने अमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड मेडल जीतने का गौरव प्राप्त किया है। उन्होंने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के माध्यम से न केवल उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने इस अवसर पर कहा कि यह उपलब्धि मेरठ समेत समूचे भारत के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अनुशासन, परिश्रम और देशभक्ति का जो उदाहरण जगदीश चौधरी ने प्रस्तुत किया है, वह युवाओं के लिए प्रेरणास्पद है। इस अवसर पर पल्लवपुरम मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र भराला, संजय गुप्ता, विनय पराशर, पद्मेंद्र प्रधान, रवि बटजेवरा, अमरदीप पंवा, रवि चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता और सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। भारतीय जनता पार्टी मेरठ महानगर परिवार की ओर से जगदीश चौधरी को हार्दिक शुभकामनाएं और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं दी गईं।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *