तो फिर चुनाव में हत्याएं तय..

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

बिहार विधानसभा चुनाव हुआ खूनी, मकोका हत्या कांड़ ने खोली सिस्टम की पोल, बाहुबलियों को टिकट यानि हत्याएं

नई दिल्ली/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में मकोका हत्या कांड़ बुरी तरह से गरमाया हुआ है। लोगों का साफ कहना है कि जब तमाम राजनीतिक दल बाहुबलियों को टिकट देंगे तो फिर हत्याएं तो होनी तय है। केवल आम बिहारी ही नहीं बल्कि कांग्रेस के बड़े नेता सांसद पप्पू यादव ने सरकार और सिस्टम पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब बाहुबलियों को टिकट देंगे, तो क्या उम्मीद करेंगे कि गोली नहीं चलेगी? पप्पू यादव ने बिहार की राजनीति में अपराध और जातिवाद के गठजोड़ को खुलकर बेनकाब किया है। बिहार है हत्या तो होगी ही। बाहुबलियों को नेता टिकट देंगे तो हत्या नहीं होगी? आपने सारे माफिया को टिकट दिया है। कहीं पप्पू पांडेय कहीं धूमल सिंह, कहीं फलना का बेटा तो कहीं फलना का भगिना, रोपिएगा बबूल खाइएगा खजरू?

प्रशांत बोले नहीं थे पार्टी के नेता

मोकामा हत्याकांड पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि जिनकी हत्या हुई है वो आधिकारिक तौर पर जन सुराज में नहीं है। लेकिन वहां के जनसुराज प्रत्याशी के समर्थन में वे लगे रहे हैं। बिहार में जिस जंगलराज की बात होती थी, ये घटना उसी को दर्शाती है। ये प्रशासन और यहां विधि व्यवस्था में लगे लोगों की विफलता है।

कैमरे पर हो मजिस्ट्रेटी जांच

मोकामा हत्याकांड पर मोकामा से राजद उम्मीदवार वीणा देवी ने कहा कि उनका बड़ा लड़का मेरे साथ ही है। चुनाव अलग है लेकिन इनका मेरे परिवार के साथ अलग रिश्ता है। जैसे ही हमें इस घटना की जानकारी मिली हमने अपना कार्यक्रम बंद कर दिया और घर आ गए। हमारी मांग है कि कैमरे पर मजिस्ट्रेट की जांच होनी चाहिए।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *