बिग बॉस में मचा है धमाल

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

नया टास्क ‘टाइम का तांडव’, घर के अंदर राजनीतिक बहस, नॉमिनेशन की आग को और तेज

नई दिल्ली/मुंबई। टीवी की दुनिया का सबसे बड़ा धमाका ‘बिग बॉस 19’ आज रात फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार है। कलर्स टीवी पर रात 9:30 बजे प्रसारित होने वाले इस एपिसोड में घरवालों की ‘घरवालों की सरकार’ थीम के तहत एक नया टास्क ‘टाइम का तांडव’ देखने को मिलेगा, जो घर के अंदर राजनीतिक बहस को और भड़का देगा। सलमान खान की होस्टिंग में यह एपिसोड नॉमिनेशन की आग को और तेज कर देगा, जहां विवियन डीसेना और दिग्विजय राठी के बीच खाने को लेकर जमकर ठनाई। क्या यह झगड़ा किसी की छुट्टी का कारण बनेगा? पूरी डिटेल्स के साथ पढ़िए क्या-क्या हो सकता है इस हाई-वोल्टेज एपिसोड में!

चाहत का क्यों किया अविनाश ने विरोध

घर में नई ‘टाइम गॉड’ की नियुक्ति से शुरू होगा एपिसोड। चाहत पांडे को यह जिम्मेदारी मिली है, लेकिन अविनाश मिश्रा ने इसका खुला विरोध किया। उनका कहना है, “यह सिस्टम फेयर नहीं है, बिग बॉस की घपला है!” इससे घर में दो गुट बन जाएंगे – एक तरफ विवियन और रजत दलाल का ग्रुप, दूसरी तरफ ईशा सिंह और चुम दरांग। टास्क में घरवालों को पजामा पहनकर ‘समय की जंग’ लड़नी होगी, जहां राशन और लाइफ लाइन्स दांव पर होंगी। प्रीव्यू के मुताबिक, इस टास्क में शिल्पा शिरोडकर और शहजादा धामी के बीच गंदी लड़ाई हो सकती है, जो घर की संसद रूम को असेंबली हॉल में बदल देगी।

विवियन क्या होंगे बाहर

एपिसोड का सबसे बड़ा ट्विस्ट: विवियन डीसेना और दिग्विजय राठी के बीच किचन में खाने को लेकर तीखी बहस। विवियन ने चिल्लाते हुए कहा, “तुम्हारी राजनीति यहां काम नहीं करेगी!” जबकि दिग्विजय ने काउंटर किया, “यह घर है, संसद नहीं – लेकिन तुम्हारी ड्रामा क्वीन वाली एक्टिंग बंद करो!” यह झगड़ा इतना बढ़ेगा कि बिग बॉस को बीच में आना पड़ेगा। अफवाहों के मुताबिक, इस झगड़े से एक कंटेस्टेंट की नॉमिनेशन लिस्ट में एंट्री हो सकती है।विवियन डीसेना और दिग्विजय राठी के बीच किचन में खाने को लेकर तीखी बहस। विवियन ने चिल्लाते हुए कहा, “तुम्हारी राजनीति यहां काम नहीं करेगी!” जबकि दिग्विजय ने काउंटर किया, “यह घर है, संसद नहीं – लेकिन तुम्हारी ड्रामा क्वीन वाली एक्टिंग बंद करो!” यह झगड़ा इतना बढ़ेगा कि बिग बॉस को बीच में आना पड़ेगा। हाय दैया विद रवि भैया’ सेशन में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन घर में धमाल मचाएंगे। वह सभी कंटेस्टेंट्स के लुक को रेटिंग देंगे – यामिनी मल्होत्रा को ‘पू’ कहकर 10/10 देंगे, जबकि रजत दलाल को ‘ओवरएक्टिंग किंग’ बुलाकर खिंचाई करेंगे।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *