नहीं रहे एड गुरू पीयूष पांडे, अबकि बार मोदी सरकार, हमारा बजाजा स्लोगन थे रचे
नई दिल्ली/जयपुर। जिसकी गोद में पले और बड़े हुए वो जयपुर बहुत उदास है, क्योंकि विज्ञापन जगत की महान शख्सियत पद्य पुरस्कार से सम्मानित पीयूष पांडे आज दुनिया को अलविदा कह गए। देश और दुनिया के हर विज्ञापन में जो लोगों की जुवां पर चढ़ा होता था उसके रचियता हुआ करते थे पीयूष पांड़े। विज्ञापन की दुनिया में उनका नाम हमेशा ही अदब से लिया जाएगा। उनको विज्ञापन जगत का भीष्मपितामह कहा जाता था। राजनीति और उद्योग जगत के वो चितेरे थे। उनके लिए तमाम विज्ञापन उन्होंने बनाए। बजाज कंपनी को पहचान देने वाले विज्ञापन हमारा बजाज… विज्ञापन गुरू यीयूष पांडे की ही देन है…इस विज्ञापन ने बजाज को महलों से लेकर झोपड़ी तक पहचान दी। पीएम मोदी के लिए अबकि बार मोदी सरकार का विज्ञापन भी पीयूष पांडे की ही देन है..एड गुरु पद्मश्री पीयूष पांडे का गुरुवार को निधन हो गया। जानकारी आज सामने आई है। 70 साल की उम्र में मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली। पीयूष ने ‘अबकी बार मोदी सरकार’ नारा लिखा था। इसके अलावा, ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ गाना लिखा था। पीयूष पांडे की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वे शरीर में संक्रमण से जूझ रहे थे। अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम ने X पर लिखा, ‘पीयूष पांडे क्रिएटिविटी के लिए जाने जाते थे। एडवर्टाइजिंग की दुनिया में उन्होंने शानदार योगदान दिया। मैं उनके साथ हुई बातचीत को सालों तक संजोकर रखूंगा। उनके दुनिया से जाने से बहुत दुखी हूं। उनके परिजन के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’
जयपुर में जन्म दिल्ली में शिक्षा मुंबई में निधन
पीयूष पांडे (5 सितंबर 1955 – 24 अक्टूबर 2025) एक भारतीय विज्ञापन पेशेवर और ओगिल्वी के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर वर्ल्डवाइड और भारत में कार्यकारी अध्यक्ष थे । उन्हें साल 2024 में एलआईए लीजेंड अवार्ड इससे पहले साल 2016 में पदमश्री दिया गया। उनका जन्म 1955 को जयपुर में हुआ था। 2016 में पद्मश्री पुरस्कार दिया गया। उनके परिवार में नौ बच्चे थे – सात बेटियाँ और दो बेटे। उनके भाई-बहनों में फिल्म निर्देशक प्रसून पांडे और गायिका-अभिनेत्री इला अरुण शामिल हैं। उनकी विवाह नीता पांडे से हुआ। पांडे 1982 में ओगिल्वी में एक ग्राहक सेवा कार्यकारी के रूप में विज्ञापन उद्योग में शामिल हुए। सनलाइट डिटर्जेंट प्रिंट विज्ञापन उनका लिखा पहला विज्ञापन था। उन्होंने लूना मोपेड, फेविकोल, कैडबरी और एशियन पेंट्स जैसे कई उल्लेखनीय विज्ञापन बनाए