मथुरा पुलिस कर रही है सरगर्मी से तलाश, चार दिन पहले भी दी थी दबिश, मंगलवार को दोबार बाजार में दी दबिश, दुकान पर ताले
मेरठ। सदर दुर्गाबाड़ी स्थित जैन मंदिर की धन संपदा लूटने के लिए कथित रूप से कुटरचित पेपर तैयार कर तथाकथित कमेटी बनाने व मंदिर से धनराशि गवन के मामले में जमानत पर बाहर चल रहे रंजीत जैन को मथुरा पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। मथुरा पुलिस ने चार दिन पहले भी रंजीत जैन की तलाश में उसके मकान पर दबिश दी थी, लेकिन सुनने में आया है कि घर पर रंजीत जैन नहीं मिला और मथुरा पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा
लगातार दबिशें
रंजीत जैन की तलाश में मथुरा पुलिस लगातार दबिशें दे रही है। दरअसल मथुरा के ज्वैलर्स के यहां बड़ी चोरी के मामले में पुलिस को रंजीत की तलाश है। चर्चा है कि उस कारोबारी के यहां से जो सोना चोरी किया गया था, उसको ठिकाने लगाने का काम रंजीत जैन ने किया था। कुछ अपराधी उसको जेल में मिले थे। उनसे जान पहचान हुई थी। उसके बाद जो अपराधी जेल में मिले बताए जाते हैं उन्होंने ही मथुरा के कारोबारी के यहां से करोड़ाें का सोना चोरी किया। चर्चा तो यहां तक है कि जिन्होंने सोना चोरी किया था। उन्होंने ही रंजीत का नाम लिया। जिसके बाद पुलिस लगातार रंजीत जैन की सरगर्मी से तलाश कर रही है। यहां यह भी बता दें कि जिस कारोबारी के यहां चोरी की वारदात अंजाम दी गयी, वह लोकसभा अध्यक्ष का करीबी रिश्तेदार बताया जाता है।
बाजार में मचा रहा हड़कंप
मथुरा पुलिस जब सदर सर्राफा बाजार पहुंची तो बाजार में हड़कंप मच गया। सबसे ज्यादा दहशत में वो कारोबारी थे जिन्हें रंजीत जैन का करीबी बताया जा रहा है। हालांकि जब पुलिस की दबिश पड़ी उस वक्त रंजीत की दुकान बंद थी। पुलिस वाले मकान पर भी गए बताए जाते हैं। इस बीच सुनने में आया है कि यदि रंजीत नहीं मिला तो बाजार में जिनकी गिनती उसके करीबियों या दोस्तों में की जाती है पुलिस रंजीत पर प्रेशर बनाने के लिए उन्हें भी उठा सकती है।