WhatsApp Channel Join Now
मेरठ। ये शहर हादसों का शहर है। ऐस बिलकुल माल रोड पर हो रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता व कारोबारी भाजपा नेता विपुल सिंहल ने बताया कि कैंट माल रोड पर ट्रैफिक पुलिस अथवा सेवा द्वारा माल रोड के बीच में यातायात पुलिस उत्तर प्रदेश लिखे बैरियर लगाए गए हैं इनके ऊपर किसी प्रकार की रेडियम टेप अथवा लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है बरसात के चलते पूरी सड़क पर अंधेरा है जिसके चलते लगातार इन बैरियर्स के अंदर गाड़ियां टकरा रही है और एक्सीडेंट हो रहे हैं। यदि पुलिस यहां रेडियम टेप लगवाती तो शायद यहां हादसे नहीं होते और कहना नहीं पड़ता कि ये शहर हादसों का शहर है। विपुल सिंहल ने प्रशासन व पुलिक के आला अधिकारियों से मांग की है कि यहां माल रोड पर जगह-जगह लगाए गए पुलिस बैरियर पर रेडियम टेप लगवाए ताकि कहना नापड़े ये शहर हादसों का शहर है।
WhatsApp Channel Join Now