कांवड़ यात्रा को लेकर कैंट बोर्ड युद्ध स्तर की तैयारियां में जुटा, सीईओ कर रहे निगरानी
मेरठ। कांवड़ यात्रा को लेकर कैंट बोर्ड खास तैयारियों में जुटा है, जिसके चलते माना जा रहा है कि कांवड़ियों को लापरवाही के शूलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। काली पलटन मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने भी इसको लेकर संतोष व्यक्त किया है। मंदिर के पूर्व अध्यक्ष डा. महेश कुमार ने मंदिर क्षेत्र की गयी बोर्ड की तैयारियों की जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर सारे काम की निगरानी खुद सीईओ कैंट जाकिर हुसैन कर रहे हैं। बोर्ड का सबसे ज्यादा ध्यान उन स्थानों पर है जहां सैकड़ों किलोमीटर से आकर काली पलटन मंदिर क्षेत्र में कांवड़िया आकर विश्राम करते हैं। इसके लिए रजबन से लेकर काली पलटन मंदिर और वेस्ट एंड रोड तक खास इंतजाम किए गए हैं। मंदिर के आसपास तमाम झाड़ियों को साफ किया गया है। तीन दिन तक बड़े स्तर पर पेड़ों की डालियों को हटाया गया है। सबसे ज्यादा ध्यान बोर्ड के सीईओ ने सफाई पर ही दिया है। इसके लिए कंकरखेड़ा मोड से कालीपलटन की ओर जाने वाले तमाम रास्तों पर लगातार अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। रजबन के तमाम इलाकों में भी सफाई अभियान चलाया गया और मंदिर क्षेत्र में खास व्यवस्था इस बार की गयी है, ताकि शिव भक्तों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
स्ट्रीट लाइटें की गयी दुरूस्त
कांवड़ यात्रा के मद्दे नजर यात्रा मार्ग पर जिसमें रूड़की रोड का जो हिस्सा बोर्ड का क्षेत्र में आता है वहां से लेकर काली पलटन मंदिर क्षेत्र, बोर्ड ऑफिस, रजबन, हनुमान चौक, शिव चौक, बोम्बे बाजार, वेस्ट एंड रोड और मंदिर मार्ग तक स्ट्रीट लाइटें दुरूसत करा दी गयी हैं। सीईओ ने खुद इस कार्य का भी निरीक्षण किया और उन्हें जहां कोई खामी नजर आयी, उसको लेकर भी खास तौर से निर्देश किया।
कहीं नजर ना आए कचरा
सीईओ ने निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्ग में कहीं भी नाले नाली से निकाला हुआ कचरा नजर नहीं आना चाहिए। उन्होंने खास निर्देश उन क्षेत्रों व स्थानों की निगरानी को लेकर दिए हैं, जहां आसपास के लोग घरों का कचरा डंप करते हैं और किसी खास स्थान को कचरा डंपिंग ग्राउंड में तब्दील कर देते हैं। ऐसा ही एक स्थाना वेस्ट एंड रोड पर बालाजी मंदिर के सामने हैं, वहां साफ सफाई को लेकर खास निर्देश दिए हैं। इसके अलावा आसपास के लोगों से भी आग्रह किया गया है कि कांवड़ियों की सुविधा को देखते हुए वहां पर कूडा कचरा ना डाले। स्टाफ को भी इस स्थान की निगरानी को कहा गया है। सीईओ ने बताया कि उनका प्रयास इस बार कांवडियों को फीड गुड कराने का है।