
सौधर्म इंद्र व सची इंद्राणी का तिलक समारोह, आमंत्रण समारोह साधु सेवा समिति ने किया, परमपूज्य आचार्य वासुनंदी जी महाराज का आशीर्वाद भी मिला
मेरठ। सूर्य पैलेस दिल्ली रोड पर नव निर्मित मंदिर में आज पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के मुख्य पात्र सौधर्म इंद्र व सची इंद्राणी का तिलक व आमंत्रण समारोह साधु सेवा समिति द्वारा किया गया तथा पंचकल्याणक महोत्सव में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया गया।
तिलक लगाकर बधाई संदेश
इस अवसर पर विशाल जन समूह ने सौधर्म इंद्र व सची इंद्राणी को तिलक लगाकर व भेट देकर बधाई संदेश दिया, सभी आगंतुकों को सौधर्म इंद्र व सची इंद्राणी ने पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होने की अपील की। इस अवसर पर परमपूज्य आचार्य वासुनंदी जी महाराज का आशीर्वाद भी मिला है उनके शिष्य वात्सल्य मूर्ति हर्षमन: उपाध्याय श्री वृषभानन्द जी मुनिराज ससंघ पंचकल्याणक में सम्मिलित होने के लिए बहुत जल्द मेरठ पहुंचने वाले हैं। कार्यक्रम में जैन समाज के अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र जी ऋतुराज ने भी सहभाग किया साथ ही साधु सेवा समिति के सदस्यों ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत सम्मान किया कमला नगर जैन समाज के सभी सदस्य उपस्थित रहे। यह जानकारी संजीव जैन ने दी।