मुंबई। टॉम क्रूज हो या एना डे आर्मस की सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरों से साफ हो गया है कि कपल किसी भी वक्त लव मैरिज कर सकते है। दरअसल काफी समय से ऐसी खबरें थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन लेटेस्ट तस्वीरों को देख ऐसा लग रहा है कि अब इस कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने का ठान लिया है. हालांकि, टॉम क्रूज हो या एना डे आर्मस किसी ने भी ऑफिशियल तौर पर रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है। इस बीच उनको लंदन में देखे जाने की कई तस्वीरें सामने आने के बाद ऐसा लग रहा है कि दोनों बेहद अंतरंग पल बिताने व डे आर्मस अपना 37वाँ जन्मदिन सेलीब्रेट करने के मूड से पहुंचे हैं। एक विदेशी मीडिया के अनुसार जो तस्वीरें सामने आयी हैं उससे यह साफ कि यह कपल अब पब्लिकली एक दूसरे के हो चुके हैं, मैरिज महज एक रस्म भर है जिसको कभी भी पूरा किया जा सकता है। जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उनमें मिशन: इम्पॉसिबल के अभिनेता को हेलीकॉप्टर से ब्रिटेन की राजधानी पहुँचते हुए देखा गया, उनके साथ डे आर्मस भी थे। ब्लोंड अभिनेत्री को उनके कुत्ते एल्विस के साथ देखा गया, जबकि कोई और उनके दूसरे कुत्ते, साल्सा को गोद में लिए हुए था। असल में तस्वीरें झूठ नहीं बोलतीं जो नीचे साझा की जा रही हैं।





