सुरेंद्र दुबे को श्रद्धांजली

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

मेरठ मे हिंदी साहित्य अकादमी ने पद्मश्री कवि सुरेंद्र दुबे को श्रद्धांजली दी गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में कवि और साहित्यकार जमा हुए थे।

हिंदी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन के आह्वाहन पर न केवल मिथ के कवि अपितु देशभर के कवि जुड़े पद्मश्री डॉ सुरेन्द्र दुबे के श्रद्धांजलि समारोह में। राष्ट्रकवि डॉ हरिओम पंवार व कवयित्री अनामिका अंबर ने यह आयोजन किया। कवि मनमोहन भल्ला ने बताया कि देश के सुप्रसिद्ध हास्य कवि, छत्तीसगढ़ की साहित्यिक रीढ़, हिंदी साहित्य अकादमी भारत के संरक्षक श्रद्धेय पद्मश्री डॉ सुरेन्द्र दुबे का असमय यूं चला जाना सकल काव्यकुल के लिए बड़ी पीड़ा का सबब है। उनको अकादमी की ओर से अंतिम विदा कहने के लिए एक श्रद्धांजलि सभा अमेरिकन किड्स साकेत, मेरठ में आयोजित की गई। देश भर के कवियों ने ऑनलाइन जुड़कर अपनी श्रद्धांजली अर्पित की और मिलकर विदाई दी अपने कुनबे के उस बड़े कवि को जिन्होंने न जाने कितने ही नवोदितों को बड़ा बनाया है। श्रद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रकवि डॉ हरिओम पंवार ने उनके सानिध्य में बीते समय की यादें साझा की और उनके मेरठ आगमन के किस्से भी सभी को सुनाएं उन्होंने कहा के उन्होंने अपना बहुत पुराना साहित्यिक साथी खो दिया है । ऑनलाइन माध्यम से जुड़े वरिष्ठ कवि डॉ प्रवीण शुक्ल ने भी श्रद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए उनके साथ जुड़ी अपनी यादों का वर्णन किया । सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ अनामिका जैन अंबर तो अपना उद्बोधन करते हुए भावुक भी हो गईं उन्होंने कहा के स्व सुरेंद्र दुबे जी का विशेष स्नेह आशीर्वाद के रूप में हमेशा उन्हें मिलता रहा है जिससे अब उन्हें वंचित रहना पड़ेगा । श्रद्धांजली सभा का संचालन करते हुए क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन ने कहा के पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे हिंदी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय संरक्षक भी थे। मेरठ की क्रांति धरा पर उन्हें अनेकानेक बार सुना गया । सुप्रसिद्ध हास्य कवि डॉ प्रतीक गुप्ता व कवयित्री कोमल रस्तौगी ने भी उनके सानिध्य को याद किया । श्रद्धांजली सभा को वरिष्ठ कवि ओमकार गुलशन, ईश्वर चन्द्र गम्भीर, सत्यपाल सत्यम, सुमनेश सुमन, सुदेश जख्मी, चंद्रशेखर मयूर, सुल्तान सिंह सुल्तान, विनय नोक, चरण सिंह स्वामी, उमंग गोयल, मनमोहन भल्ला, दिव्यांश टण्डन व कवयित्री कोमल रस्तोगी, नीलम मिश्रा तरंग , अरुणा पंवार, अलका गुप्ता भारती, पूनम शर्मा, रचना वानिया, रीना मित्तल ने संबोधित किया । वरिष्ठ छायाकार ज्ञान दीक्षित व सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश तलवार व श्याम मोहन गुप्ता ने भी श्रद्धांजली अर्पित की। सभा मे संजीव त्यागी, पी के अग्रवाल, मोहिनी माईकल, चुन्नी रस्तोगी सहित ऑनलाइन माध्ययम से डॉक्टर प्रवीण शुक्ल, गाजियाबाद संभाग की अध्यक्ष माधुरी मुस्कान शर्मा, कलकत्ता संभागाध्यक्ष चित्रा राय, देहरादून संभागाध्यक्ष मीरा नवेली, नोएडा संभागीय अध्यक्ष शशि पाण्डेय, अयोध्या संभागीय अध्यक्ष अंकिता सिंह, लखनऊ संभागीय अध्यक्ष शिखा श्रीवास्तव, झारखंड अध्यक्ष मीना बंधन, इटावा अध्यक्ष मनोज चौहान, सूरत अध्यक्ष सोनल जैन आदि ने अपने भाव रखे ऑनलाइन रखे। आयोजन में विशेष सहयोग कविवर मनमोहन भल्ला का रहा।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *